INDvSA: एंगिडी को वनडे टीम में चयन के साथ मिला टेस्ट का ईनाम, मोरिस-मोर्कल की वापसी
टेस्ट सीरीज़ के बीच ही एक फरवरी से शुरू होने वाली वनडे सीरीज़ के लिए दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड ने टीम का ऐलान कर दिया है. दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की हार के सबसे बड़े सूत्रधार रहे लुंगी एंगिडि को अपने प्रदर्शन का ईनाम मिला और उन्हें वनडे टीम में भी मौका मिल गया है.
जोहानिसबर्ग: टेस्ट सीरीज़ के बीच ही एक फरवरी से शुरू होने वाली वनडे सीरीज़ के लिए दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड ने टीम का ऐलान कर दिया है. दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की हार के सबसे बड़े सूत्रधार रहे लुंगी एंगिडि को अपने प्रदर्शन का ईनाम मिला और उन्हें वनडे टीम में भी मौका मिल गया है.
इक्कीस बरस के एंगिडि ने सेंचुरियन में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया और सात विकेट लेकर मैन आफ द मैच रहे थे। वह पहले वनडे टीम में शामिल होने के बावजूद चोट के कारण खेल नहीं सके थे.
वहीं स्टार ऑल-राउंडर क्रिस मोरिस को टेस्ट टीम में होने के बावजूद प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली. लेकिन वनडे टीम में वो एक बार फिर से वापसी कर रहे हैं. उनके अलावा तेज़ मोर्ने मोर्कल भी वनडे टीम का हिस्सा बन गए हैं.
तेज गेंदबाज मोर्नी मोर्कल और हरफनमौला क्रिस मौरिस जैसे दोनों दिग्गज़ों को 15 सदस्यीय टीम में जगह मिली है. दोनों बांग्लादेश के खिलाफ वनडे श्रृंखला से चोट के कारण बाहर थे.
वहीं दक्षिण अफ्रीका ने इमरान ताहिर और चाइनामैन तबरेज शम्सी के रूप में दो स्पिनरों को भी शामिल किया है.
वहीं भारतीय चयन समिति ने पहले ही विराट कोहली की अगुवाई वनडे और टी20 के लिए भी टीम का ऐलान कर दिया था.
टीम:
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, क्विंटन डिकॉक, एबी डिविलियर्स, जेपी डुमिनी, इमरान ताहिर, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, मोर्नी मोर्कल, क्रिस मौरिस, लुंगीसानी एंगिडि, एंडिले फेलुकवायो, कागिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, के जोंडो.