क्लासेन-मार्करम का गरजेगा बैट, रबाडा ढाएंगे गेंद से कहर, टी20 वर्ल्ड कप में ऐसी हो सकती है दक्षिण अफ्रीकी टीम
South Africa T20 World Cup Squad: दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी टी20 वर्ल्ड कप में एडन मार्करम संभालेंगे. वर्ल्ड कप की टीम में एनरिक नॉर्टजे की वापसी हुई है. रबाडा गेंदबाजी में कहर ढा सकते हैं.
South Africa T20 World Cup Squad: दक्षिण अफ्रीका ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए खिलाड़ियों का काफी अच्छा कॉम्बिनेशन तैयार किया है. टीम में युवा जोश के अलावा अनुभवी खिलाड़ी भी मौजूद हैं. क्विंटन डी कॉक से लेकर हेनरिक क्लासेन और कैगिसो रबाडा जैसे विश्व स्तरीय खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीकी टीम को मजबूती दे रहे हैं. कप्तानी का भार एडन मार्करम को सौंपा गया है. वो मार्च 2023 से ही टी20 में अफ्रीकी टीम के कप्तान बने हुए हैं. मार्करम की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका अभी तक कोई सीरीज नहीं जीत सकी है, ऐसे में टीम को अपना सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन कॉम्बिनेशन तैयार करना होगा.
कैसी हो सकती है दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन?
टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी: क्विंटन डी कॉक चाहे IPL 2024 में निरंतर अच्छा प्रदर्शन ना कर पाए हों, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैचों में वो लगातार अच्छा कर रहे हैं. एक तरफ डी कॉक का अनुभव होगा, जिनका साथ रीज़ा हेंड्रिक्स दे सकते हैं. हेंड्रिक्स की टी20 क्रिकेट में औसत 31 से ज्यादा है और वो धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी कर सकते हैं. पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने लगातार 3 मैचों में फिफ्टी लगाई थी. तीसरे नंबर पर कप्तान एडन मार्करम बल्लेबाजी करने आ सकते हैं. मारक्रम ने टी20 क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका के लिए 2023 में करीब 40 की औसत से रन बनाए थे और वो वर्ल्ड कप में भी अपनी शानदार लय को बरकरार रखना चाहेंगे.
मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजी: हेनरिक क्लासेन का IPL 2024 का फॉर्म संकेत दे रहा है कि वो टी20 वर्ल्ड कप में तूफानी बल्लेबाजी कर सकते हैं. क्लासेन इस सीजन 48 से ज्यादा की औसत से 337 रन बना चुके हैं और उनका स्ट्राइक रेट 189 से भी ऊपर है. उनके साथ मिडिल ऑर्डर में डेविड मिलर और ट्रिस्टन स्टब्स के रूप में 2 तूफानी बल्लेबाज भी होंगे, जो फिनिशर की भूमिका अदा कर सकते हैं. लोवर मिडिल ऑर्डर में मार्को जानसन होंगे, जो गेंदबाजी तो करेंगे ही लेकिन बल्ले से भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहे होंगे.
गेंदबाजी: मार्को जानसन टीम के रेगुलर तेज गेंदबाजों में से एक होंगे. मगर दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाजी की कमान ज्यादातर कैगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्टजे संभाल सकते हैं. संभावनाएं हैं कि वेस्टइंडीज और यूएसए की पिचों पर स्पिन गेंदबाजी को मदद मिल सकती है. इसलिए दक्षिण अफ्रीका तबरैज़ शम्सी और केशव महाराज को स्पिन गेंदबाजी की कमान सौंपी जा सकती है.
टी20 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जानसन, केशव महाराज, तबरैज़ शम्सी, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे
यह भी पढ़ें: