SA vs PAK 1st Test: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान की सेंचुरियन में शर्मनाक हार
South Africa vs Pakistan 1st Test: दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 2 विकेट से हरा दिया. उसने इस जीत के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है.
South Africa vs Pakistan 1st Test: दक्षिण अफ्रीका ने टेस्ट सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान को 2 विकेट से हरा दिया. दक्षिण अफ्रीका ने सेंचुरियन में खेले गए मुकाबले में रोमांचक जीत दर्ज की. उसने इस जीत के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है. दक्षिण अफ्रीका फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है.
पाकिस्तान ने पहली पारी में 211 रन और दूसरी पारी में 237 रन बनाए थे. वहीं दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 301 रन और दूसरी पारी में 150 रन बनाकर मैच जीत लिया. दक्षिण अफ्रीका के लिए एडिन मार्करम ने दमदार प्रदर्शन किया. वहीं कगीसो रबाडा ने बैटिंग में कमाल दिखाते हुए जीत दिलाई.
सेंचुरियन टेस्ट में ऐसा रहा पाकिस्तान का प्रदर्शन -
पाकिस्तान ने पहली पारी में 211 रन बनाए थे. इस दौरान बाबर आजम और शान मसूद समेत कई दिग्गज खिलाड़ी फ्लॉप साबित हुए. कामरान गुलाम ने 54 रनों की पारी खेली थी. वहीं दूसरी पारी में भी टीम 237 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. साउद शकील ने दूसरी पारी में दम दिखाया और 84 रन बनाए. बाबर आजम ने 50 रनों की पारी खेली. इनके अलावा कोई भी कुछ खास नहीं कर सका.
मार्करम-रबाडा ने दक्षिण अफ्रीका के लिए दिखाया दम -
दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 301 रन बनाए थे. इस दौरान एडिन मार्करम ने 89 रनों की पारी खेली. उन्होंने 15 चौके लगाए. वहीं कॉर्बिन बॉश ने 81 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंन भी 15 चौके लगाए. दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में 99 रनों के स्कोर पर 8 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन कगीसो रबाडा और मार्को जानेसन ने टीम को बचा लिया. रबाडा ने नाबाद 31 रन बनाए. जबकि जानसेन ने नाबाद 16 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका ने इस तरह मैच 2 विकेट से जीत लिया. वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी पहुंच गई है.
Lord’s Cricket Ground, here we come!🏏🏟️😃
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) December 29, 2024
The Proteas have secured their spot in the WTC Final next year, where we will face either Australia or India, as per the current rankings.🏆#WozaNawe #BePartOfIt #SAvPAK pic.twitter.com/FbB8LvtnJm
यह भी पढ़ें : IND vs AUS: क्या बारिश में धुल जाएगा भारत-ऑस्ट्रेलिया का चौथा टेस्ट? जानें पांचवें दिन कैसा रहेगा मौसम