Cricket South Africa Stats: साउथ अफ्रीका ने सीरीज के तीसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हरा दिया. साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 261 रनों का लक्ष्य मिला था. बहरहाल, साउथ अफ्रीका ने महज 29.3 ओवर में 6 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. यह साउथ अफ्रीका का वनडे इतिहास में 250 रनों से ज्यादा का सबसे तेज रन चेज है. वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मैच को साउथ अफ्रीका ने 8.94 रन प्रति ओवर रन बनाकर अपने नाम कर लिया. इस तरह साउथ अफ्रीका ने नया कीर्तिमान बना दिया है.


साउथ अफ्रीका ने तोड़ा अपना पुराना रिकार्ड


इससे पहले साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8.78 रन प्रति ओवर रन बनाकर मैच अपने नाम किया था. यह वनडे क्रिकेट में साउथ अफ्रीका का 250 रनों से ज्यादा का सबसे तेज रन चेज था, लेकिन अब इस टीम ने अपना पुराना रिकार्ड तोड़ दिया है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उस मैच में साउथ अफ्रीका को मैच जीतने के लिए रिकार्ड 438 रन बनाने थे, लेकिन साउथ अफ्रीकी टीम ने मैच जीत लिया था. इसके अलावा यह वनडे क्रिकेट इतिहास का सबसे सफल रन चेज है.






ऐसा रहा मैच का हाल


वहीं, इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 48.2 ओवर में 260 रनों पर सिमट गई. वेस्टइंडीज के लिए ब्रेंडन किंग ने सबसे ज्यादा 72 रन बनाए. इसके अलावा निकोलस पूरन ने 39 रन बनाए. जबकि जेसन होल्डर ने 36 रनों का योगदान दिया. साउथ अफ्रीका के लिए मार्को यॉन्सेन, जॉर्न फॉर्टन और गेराल्ड कोटजी ने 2-2 विकेट झटके. जबकि लुंगी एंगिडी, वेन पार्नेल और एडम मारक्रम को 1-1 कामयाबी मिली.


ये भी पढ़ें-


Venkatesh Prasad ने KL Rahul के ट्वीट पर तोड़ी चुप्पी, बोले- कुछ ने गंभीरता से लिया, मेरी आलोचना भी की