T20 World Cup 2024 SA vs AFG: दक्षिण अफ्रीका ने टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में जगह बना ली है. उसने सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को 9 विकेट से हरा दिया है. अफगानिस्तान की टीम 11.5 ओवरों में 56 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई थी. इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने महज 1 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. दक्षिण अफ्रीका ने पहली बार फाइनल में जगह बनाई है. उस पर चोकर्स का टैग लगा था, जो कि अब हट चुका है.


दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने सेमीफाइनल में घातक प्रदर्शन किया. त्रिनिदाद में खेले गए मुकाबले में अफ्रीकी गेंदबाजों ने अफगानिस्तान को 56 रनों के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया. अफगानिस्तान के सिर्फ एक बल्लेबाज ने दहाई का आंकड़ा छुआ. अजमतुल्लाह 10 रन बनाकर आउट हुए. ओपनर गुरबाज खाता तक नहीं खोल पाए. इब्राहिम जादरान 2 रन बनाकर आउट हुए. अफगानिस्तान की बैटिंग इस मुकाबले में बुरी तरह फ्लॉप हुई.


दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने बरपाया कहर -


दक्षिण अफ्रीका के लिए मार्को जानेसन ने 3 ओवरों में 16 रन देकर 3 विकेट लिए. शम्सी ने 1.5 ओवरों में 6 रन देकर 3 विकेट लिए. रबाडा ने 3 ओवरों में 14 रन देकर 2 विकेट लिए. वहीं नॉर्खिया ने 3 ओवरों में 7 रन देकर 2 विकेट लिए. दक्षिण अफ्रीका को पहला विकेट मार्को जानसन ने दिलाया था. उन्होंने अफगान ओपनर गुरबाज को जीरो पर आउट किया था.


अफगानिस्तान ने हारकर भी जीता दिल -


अफगानिस्तान का इस टी20 विश्वकप में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है. हालांकि टीम सेमीफाइनल में कुछ खास नहीं कर सकी. लेकिन उसके गेंदबाजों ने फिर भी दम दिखाया. दक्षिण अफ्रीका को सेमीफाइनल में जीत के लिए 8.5 ओवरों तक का सफर तय करना पड़ा. अफगानिस्तान के लिए नवीन उल हक ने 3 ओवरों में 15 रन दिए. फजलहक फारूकी ने 2 ओवरों में 11 रन देकर 1 विकेट लिया.


7 बार सेमीफाइलन में हार के बाद दक्षिण अफ्रीका ने फाइनल में जगह बनाई -


दक्षिण अफ्रीका के लिए विश्वकप का सफर अभी तक आसान नहीं रहा है. उसे 7 बार सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है. इस वजह से टीम पर चोकर्स का टैग भी लग गया. हालांकि अब यह टैग हट गया है. दक्षिण अफ्रीका को 1992 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने हराया था. इसके बाद 1999 में ऑस्ट्रेलिया ने हराया. 2007 में भी ऑस्ट्रेलिया ने हराया. इसके बाद पाकिस्तान ने 2009 में हराया. दक्षिण अफ्रीका को भारत ने 2014 में हराया था. उसे 2015 में न्यूजीलैंड ने हराया. इसके बाद 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शिकस्त मिली.


यह भी पढ़ें : AFG vs SA: अफगानिस्तान के नाम दर्ज हो गया शर्मनाक रिकॉर्ड, युगांडा और पापुआ न्यू गिनी की कर ली बराबरी