दक्षिण अफ्रीका में हुई टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान को 3-0 से मात मिलने के बाद ICC ने ताजा रैंकिंग जारी कर दी है. पाकिस्तान को 3-0 से हराने के बाद रैंकिंग में अफ्रीका को बड़ा फायदा हुआ है और अब भारत के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. वहीं ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से टेस्ट सीरीज हराने के बाद भारत 116 प्वाइंट्स के साथ नंबर 1 बना हुआ है.


पाकिस्तान और अफ्रीका की टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड टेस्ट रैंकिंग में दूसरे नंबर पर बना हुआ था. लेकिन अब अफ्रीका 110 प्वाइंट्स के साथ रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है, जबकि 108 प्वाइंट्स के साथ इंग्लैंड रैंकिंग में तीसरे नंबर पर है. श्रीलंका को टेस्ट सीरीज में मात देने के बाद न्यूजीलैंड 107 प्वाइंट्स के साथ चौथे नंबर पर है. वहीं 101 प्वाइंट्स के साथ ऑस्ट्रेलिया पांचवे नंबर पर बना हुआ है.


सीरीज में हार के बाद पाकिस्तान को बड़ा नुकसान हुआ है. अब वह 88 प्वाइंट्स के साथ रैंकिंग में 7वें नंबर पर आ गया है. रैंकिंग में 91 प्वाइंट्स के साथ श्रीलंका एक बार फिर से छठवें नंबर पर पहुंच गया है. 70 प्वाइंट्स के साथ विंडीज रैंकिंग में आठवें पायदान पर है.


पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में फॉर्म में वापसी करने वाले आमला को भी फायदा हुआ है. आमला अब बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में 10वें पायदान पर पहुंच गए हैं, जबकि मार्कम बल्लेबाजों की रैंकिंग में आठवें नंबर पर आ गए हैं. टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले अफ्रीका के तेज गेंदबाज ओलिवर अपनी करियर बेस्ट 24वीं पोजिशन पर पहुंच गए हैं.