South Africa Gerald Coetzee's Marriage: दक्षिण अफ्रीका के युवा तेज़ गेंदबाज़ गेराल्ड कोएत्जी ने भारत के खिलाफ 10 दिसंबर से शुरू होने वाली टी20 सीरीज़ से पहले शादी कर ली है. कोएत्जी ने हाल ही में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में कमाल-धमाल प्रदर्शन किया था, जिसके बाद आईपीएल 2024 के ऑक्शन मे उनकी किस्मत चमक सकती है. 23 वर्षीय कोएत्जी ने पहला वर्ल्ड कप खेलते हुए सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था. वे टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले पांचवें गेंदबाज़ रहे थे. 


अफ्रीकी पेसर ने 8 मैचों में 19.80 की औसत से 20 विकेट अपने नाम किए थे. सिर्फ विकेट लेने के अलावा उन्होंने अपनी रफ्तार से भी लोगों का ध्यान खींचा था. कोएत्जी का वर्ल्ड कप का परफॉर्मेंस उन्हें आईपीएल 2024 की नीलामी में अच्छी रकम दिला सकता है. आईपीएल 2024 के लिए उन्होंने अपनी बेस प्राइज़ 2 करोड़ रुपए रखी है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि उन पर टीमें कहां तक बोली लगाती हैं और कौन सी टीम उन्हें अपना हिस्सा बनाती है. 






कोएत्जी को आईपीएल में मोटी रकम मिलने का एक कारण ये भी हो सकता है कि उन्होंने उस वर्ल्ड कप में अच्छी गेंदबाज़ी की, जो भारतीय सरजमीं पर खेला गया था. ऐसे में उन्हें परिस्थितियों को अच्छी समझ हो गई होगी. इसलिए वो जिस भी टीम में जाएंगे, उसे उनसे काफी फायदा हो सकता है. 


अब तक ऐसा रहा करियर 


युवा कोएत्जी अफ्रीका के लिए तीनों फॉर्मेट खेलते हैं. उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू भी 2023 में ही किया था. अब तक वे 2 टेस्ट, 14 वनडे और 3 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं. टेस्ट में उन्होंने 15.88 की औसत से 9 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. इसके अलावा वनडे में वे 23.22 की औसत से 31 विकेट ले चुके हैं. 14 में से 8 वनडे कोएत्जी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खेले हैं. वहीं टी20 इंटरनेशनल में अफ्रीकी तेज़ गेंदबाज़ ने 3 विकेट झटक लिए हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


पाकिस्तान क्रिकेट का फिर उड़ा मज़ाक, शादाब खान हुए चोटिल तो नहीं मिला स्ट्रेचर; कंधे पर उठाकर ले गया खिलाड़ी