India Vs South Africa 5th T20: भारत के खिलाफ खेले जाने वाले पांच टी20 मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम को तगड़ा झटका लगा है. दक्षिण अफ्रीकी टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा इस मुकाबले का हिस्सा नहीं होंगे. बावुमा के स्थान पर उपकप्तान केशव महाराज टीम की कमान संभालते हुए नज़र आएंगे. फिलहाल दोनों देशों के बीच सीरीज 2-2 से बराबरी पर है और पांचवें मुकाबले के जरिए ही सीरीज के विजेता का फैसला होगा.


दक्षिण अफ्रीका की ओर से बयान जारी कर बताया गया है कि टेम्बा बावुमा आखिरी मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं है. अफ्रीकी टीम की ओर से बावुमा के स्थान पर केशव महाराज के कमान संभालने की जानकारी भी दी गई.


बावुमा के आखिरी मैच के लिए उपलब्ध नहीं होने के कयास पहले से ही लगाए जा रहे थे. भारत के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए बावुमा चोटिल हो गए थे. बावुमा को गंभीर चोट आई थी और उन्हें रिटायर हर्ट होना पड़ा था. बावुमा दोबारा बल्लेबाजी के लिए मैदान पर वापस नहीं लौटे थे.


बेंगलुरू में हो रहा है निर्णायक मुकाबला


भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही सीरीज का अहम और निर्णायक मुकाबला बेंगलुरू में खेला जाना है. दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पहले दो मुकाबले जीतकर सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली थी. लेकिन भारत ने सीरीज में शानदार वापसी करते हुए पिछले दोनों मैच जीत लिए. इस समय दोनों देशों के बीच सीरीज 2-2 से बराबरी पर है.


बावुमा की चोट के बाद साफ है कि दक्षिण अफ्रीका की टीम को अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव करना होगा. हालांकि भारतीय टीम ने जिस अंदाज में आखिरी दो मैचों में जीत दर्ज की है उसके बाद टीम में बदलाव की कोई संभावना नज़र नहीं आती है.


IND vs SA T20: पूर्व भारतीय खिलाड़ी का ऋषभ पंत पर बड़ा बयान, कहा- गलतियों से नहीं सीखेंगे तो टीम से गवांनी पड़ सकती है जगह