SAvsIND: सीरीज हार से बचाने अफ्रीकी टीम में लौटा सबसे बड़ा बल्लेबाज
भारत के खिलाफ छह मैचों की वनडे सीरीज में लगातार तीन मैच गंवाने के बाद साउथ अफ्रीका के लिए राहत की खबर आई है. टीम के सबसे बड़े बल्लेबाज एबी डीविलियर्स चौथे वनडे से पहले टीम के साथ जुड़ गए हैं.
साउथ अफ्रीका बनाम भारत चौथा वनडे- भारत के खिलाफ छह मैचों की वनडे सीरीज में लगातार तीन मैच गंवाने के बाद साउथ अफ्रीका के लिए राहत की खबर आई है. टीम के सबसे बड़े बल्लेबाज एबी डीविलियर्स चौथे वनडे से पहले टीम के साथ जुड़ गए हैं. हालाकि अभी तक इस बात पर मुहर नहीं लगी है कि वो चौथे वनडे में खेलेंगे या नहीं. चौथा वनडे जोहान्सबर्ग के वांडर्रस पर खेला जाएगा.
उंगली में लगी चोट के कारण डीविलियर्स पहले तीन वनडे से बाहर रहे थे और इन तीनों मुकाबले में साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी पूरी तरह लड़खड़ाई हुई दिखी. वांडर्रस में खेले जाने वाले चौथे वनडे से पहले गुरुवार को चयनकर्ताओं ने डीविलियर्स की वापसी की पुष्टि की. बोर्ड ने सीरीज के बचे तीन मुकाबलों के लिए टीम का एलान किया. टीम की कमान एडिन मार्करम के हाथों में ही होगी. टीम में डीविलियर्स की वापसी के अलावा किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है.
पहले वनडे के टीम के नियमित कप्तान फाफ डूप्लेसिस भी चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए थे. उनकी जगह मार्कराम को टीम की कमान सौंपी गई. दूसरी तरफ दूसरे वनडे के बाद विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक भी वनडे और टी 20 सीरीज से बाहर हो गए उनकी जगह हिनरिच क्लासेन ने विकेटकीपर की जिम्मेदारी उठाई थी.
पहले तीन वनडे में साउथ अफ्रीका को भारत के लेग स्पिनर युजवेन्द्र चहल और चाइनामैन कुलदीप यादव की गेंदबाजी को खेलने में काफी दिक्कत हुई. दोनों ने साउथ अफ्रीका के 27 बल्लेबाजों में 21 को अपना शिकार बनाया. तीसरे वनडे के बाद जे पी ड्युमिनी ने कहा था कि दोनों स्पिन गेंदबाजों को खेलने में हमें काफी दिक्कत हुई है खासतौर पर उनकी गुगली ने काफी परेशान किया. उन्होंने कहा था कि डीविलियर्स के आने से बल्लेबाजी मजबूत होगी.
डीविलियर्स अगर पिंक वनडे में खेलते हैं तो प्लेइंग इलेवन में बदलाव किए जा सकते हैं. डीविलियर्स तीसरे या चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे जिससे ड्युमिनी नीचे बल्लेबाजी करने उतरेंगे. सीरीज हार से बचने के लिए साउथ अफ्रीका को चौथा वनडे हर हाल में जीतना ही होगा. अगर मेजबान टीम को चौथे मैच में भी हार मिली तो भारत पहली बार साउथ अफ्रीका में वनडे सीरीज को जीतने में सफल हो जाएगा.
बचे तीन वनडे के लिए साउथ अफ्रीका की टीम -
एडेन मार्कराम (कप्तान), हाशिम अमला, एबी डीविलियर्स, जेपी ड्यूमिनी, इमरान ताहिर, डेविड मिलर, मॉर्न मॉर्केल, क्रिस मॉरिस, लुंगी एनगीडी, अंदिल फेहललुकवायो, कागीसो रबाडा, तब्रेज शम्सी, खाया जोंडो, फरहान बेहरादिन, हेनरिक क्लासेन.