SA vs SL Playing XI, Pitch Report & Live Streaming: आज टी20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने होगी. दोनों टीमें न्यूयॉर्क में भिड़ेंगी. इससे पहले आज के पहले मैच में नमीबिया ने ओमान को हराया. साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच मैच भारतीय समयनुसार रात 8 बजे शुरू होगा. दोनों टीमें जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज करना चाहेगी. लेकिन इस मैच में साउथ अफ्रीका और श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन क्या होगी? साथ ही हम नजर डालेंगे पिच और और लाइव स्ट्रीमिंग पर.
इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है श्रीलंका की टीम-
साउथ अफ्रीका के खिलाफ श्रीलंका के ओपनर कुसल मेंडिस और पथुम निसांका हो सकते हैं. इसके अलावा मिडिल ऑर्डर में सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, एंजेलो मैथ्यूज और दासुन शनाका जैसे खिलाड़ियों पर जिम्मेदारी रहेगी. वहीं, इस टीम के कप्तान वानिंदु हसरंगा ऑलराउंडर की भूमिका में होंगे. साथ ही नुवान तुषारा, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका और महीश थीक्षाना पर गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी होगी.
श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन-
कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), पथुम निसांका, सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा (कप्तान), नुवान तुषारा, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका और महीश थीक्षाना
साउथ अफ्रीकी टीम की प्लेइंग इलेवन क्या होगी?
साउथ अफ्रीका के लिए क्विंटन डी कॉक और रीजा हेंड्रिक्स ओपनर की भूमिका निभा सकते हैं. इसके अलावा साउथ अफ्रीकी मिडिल ऑर्डर में डेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर और ट्रिस्टन स्टब्स हो सकते हैं. साथ ही मार्को जानसन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा और तबरेज़ शम्सी गेंदबाजी आक्रमण का जिम्मा संभालेंगे.
साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन-
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जानसन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा और तबरेज़ शम्सी.
क्या पिच पर बल्लेबाजी होगी आसान या गेंदबाजों की होगी मौज?
आकड़ें बताते हैं कि इस पिच पर बल्लेबाजी आसान रही है. इसके अलावा स्ट्रेट बाउंड्री छोटी है, जिसका बल्लेबाज फायदा उठा सकते हैं. हालांकि, इस पिच से स्पिनरों को मदद मिल सकती है. इस मैदान पर स्पिनर अपनी फिरकी से बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं. टॉस जीतकर टीमें पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है. दरअसल, इस विकेट पर मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ता है, पिच धीमी होती जाती है, लिहाजा बाद में बल्लेबाजी करना आसान नहीं होता है.
कब, कहां और कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग और ब्रॉडकास्टिंग?
साउथ अफ्रीका बनाम श्रीलंका मैच भारतीय समयनुसार रात 8 बजे शुरू होगा. भारतीय फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव ब्रॉडकास्ट देख पाएंगे. स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर हिंदी और अंग्रेजी के अलावा अन्य भाषाओं में देख सकेंगे. इसके अलावा डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
जब रियान पराग से T20 World Cup सेमीफाइनलिस्ट के बारे में पूछा गया, तो जवाब ने फैंस को चौंकाया
T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में अब तक कितने सुपर ओवर खेले गए, जानें