दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स कप्तानी की खबरों को लेकर एक बार फिर से चर्चा में है. बुधवार को ऐसी खबरें आई थीं कि डिविलियर्स को कप्तानी का ऑफर मिला है. हालांकि शाम होते होते डिविलियर्स ने इन खबरों को झूठा करार दिया. इससे पहले डिविलियर्स ने खुद ट्वेंटी-ट्वेंटी विश्व कप के लिए टीम में वापसी की इच्छा जाहिर की थी. लेकिन अब स्टार खिलाड़ी का कहना है कि वह क्रिकेट के बारे में नहीं सोच रहे हैं, क्योंकि कोई नहीं जानता आगे क्या होने वाला है.


डिविलियर्स ने कहा, "हां, यही मेरी भी मेरी चिंता का विषय है कि अगले 12 महीनों के लिए यह स्पष्ट नहीं है क्योंकि वायरस बढ़ ही रहा है और दुनियाभर के क्रिकेट कार्यक्रम में क्या होने वाला है कुछ पता नहीं है."


उन्होंने कहा, " यह मेरी सबसे बड़ी चिंता है और यही कारण है कि इस समय मैं किसी भी तरह की क्रिकेट के बारे में नहीं सोच रहा हूं. मैं अपना ध्यान केंद्रित रखना चाहता हूं. लेकिन अगले 12 महीने के दौरान क्रिकेट कार्यक्रम को लेकर बहुत सारी अनिश्चितताएं है. अब हमें देखना होगा कि आगे क्या होने वाला है."


डिलिवियर्स ने 2018 में क्रिकेट को अलविदा कहकर सबकों चौंका दिया था. हालांकि पिछले साल वर्ल्ड कप से पहले डिविलियर्स ने लिमिटिड ओवर्स क्रिकेट में एक बार फिर से वापसी करने की इच्छा जाहिर की.


डिलिवियर्स का कहना है कि वह टीम में वापसी करने के लिए तभी तैयार होंगे जब उन्हें लगेगा अपना फॉर्म बिल्कुल सही लगेगा. डिविलियर्स को इस साल ट्वेंटी-ट्वेंटी विश्व कप में टीम में वापसी की उम्मीद थी. लेकिन कोरोना वायरस की वजह से वर्ल्ड कप के रद्द होने की आशंका बढ़ती जा रही है. ऐसे में डिविलियर्स की वापसी पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं.


हालांकि डिविलियर्स ने खुद माना है कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए वर्ल्ड कप को एक साल के लिए टाल दिया जाना चाहिए.


डिविलियर्स को नहीं मिला था कैंप्टेंसी का कोई ऑफर, स्टार क्रिकेटर ने खबर को फर्जी बताया