दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच हो रहे पहले टेस्ट का दूसरा दिन अफ्रीकी टीम के नाम रहा. इस दौरान अफ्रीका के गेंदबाजों ने इंग्लैंड की पूरी टीम को 181 रनों पर ऑल आउट कर दिया. ऐसे में अब टीम के पास 175 रनों की लीड आ गई है. इस दौरान एक बार फिर दक्षिण अफ्रीका की टीम ने दूसरे इनिंग्स में बल्लेबाजी करने आई लेकिन दिन खत्म होने तक टीम के 4 बल्लेबाज 75 रनों पर पवेलियन लौट चुके है.


फिलहाल रासी ने 17 और नॉर्तिया 4 रन बनाकर शनिवार को एक बार अफ्रीका की इनिंग्स को आगे बढ़ाने की शुरू करेंगे. दक्षिण अफ्रीका को अगर ये मैच जीतना होगा तो बल्लेबाजों को पहले बड़ा स्कोर खड़ा कर इंग्लैंड को लीड देनी होगी और फिर इसके बाद गेंदबाजों को अपना काम करना होगा.
पहले दिन दक्षिण अफ्रीका ने 9 विकेट के नुकसान पर 277 रन बनाए थे जहां अंत के बल्लेबाज सिर्फ 7 रन ही जोड़ पाए और टीम 284 पर ऑल आउट हो गई.

इंग्लैंड की बल्लेबाजी जब आई तो रोर्री बर्न्स और सिबली ओपनिंग के लिए उतरे लेकिन 15 रन ही दोनों पवेलियन लौट गए गए. इसके बाद डेनली और रूट ने पारी को संभाला. इस दौरान डेनली ने अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन इस बीच रूट 29 रनों पर ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद कोई भी बल्लेबाज ज्यादा नहीं चल पाया. स्टोक्स ने कुछ अच्छे शॉट्स खेले लेकिन वो भी 35 पर आउट हो गए. पूरी टीम 181 पर ही ढेर हो गई.

द.अफ्रिका की तरफ से रबाड़ा को 3 और फिलेंडर को सबसे ज्यादा 4 विकेट मिले.