India vs South Africa T20 Series 2022: दक्षिण अफ्रीका ने टी20 विश्व कप 2022 के साथ-साथ भारत दौरे के लिए टीम घोषित कर दी है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 28 सितंबर से टी20 सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद 6 अक्टूबर से वनडे सीरीज का आगाज होगा. दक्षिण अफ्रीका ने टेम्बा बावुमा को टीम की कप्तानी सौंपी है. अनुभवी खिलाड़ी क्विंटन डी कॉक को टीम में जगह मिली है. एडिन मार्करम और केशव महाराज भी टीम का हिस्सा हैं.
गौरतलब है कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच 28 सितंबर को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा मैच 2 अक्टूबर और तीसरा मैच 4 अक्टूबर को खेला जाएगा. वनडे सीरीज का आगाज 6 अक्टूबर से होगा. यह 11 अक्टूबर तक चलेगी. वनडे सीरीज का आखिरी मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा.
गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका के भारत दौरे के बाद टी20 विश्व कप 2022 में खेला जाएगा. इसका आगाज 16 अक्टूबर से होगा. भारतीय टीम का पहला मैच पाकिस्तान से है, जो कि 23 अक्टूबर को खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट का फाइनल 13 नवंबर को खेला जाएगा.
भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की टीम - टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीज़ा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, जेनमैन मालन, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवेओ, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी. रिजर्व - ब्योर्न फोर्टुइन, मार्को जेन्सन और एंडिले फेहलुकवेओ
यह भी पढ़ें : Suresh Raina Retires: जब रैना ने 25 गेंद पर जड़ डाले थे 87 रन, एक ओवर में लगाए थे 2 छ्क्के और 5 चौके
ICC T20 Rankings: बाबर आजम की बादशाहत खतरे में, सूर्यकुमार और रिजवान से मिली चुनौती