नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम का अगला मिशन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज़ खेलना है. ये सीरीज़ 12 मार्च से शुरू होगी. हालांकि अब दुनियाभर में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने कोई जोखिम न उठाने का फैसला किया है. दक्षिण अफ्रीका बोर्ड ने फैसला किया है कि सीरीज़ के दौरान दक्षिण अफ्रीका के सभी क्रिकेटर्स और सहयोगी स्टाफ एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए चार्टेड फ्लाइट का इस्तेमाल करेंगे. दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों को इस वायरस के प्रभाव से बचाने के लिए ये कदम उठाए जा रहे हैं.
दक्षिण अफ्रीका के एक सूत्र ने पुष्टि की है कि वे नियमित रूप से बीसीसीआई, भारत में दक्षिण अफ्रीकी दूतावास और भारतीय सुरक्षा और जोखिम विशेषज्ञों के साथ संपर्क कर रहे हैं. भारत सरकार ने भी क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका को आवश्यक आश्वासन प्रदान किया है.
दक्षिण अफ्रीका की टीम दुबई से होते हुए भारत आएगी. एक दिन दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी दिल्ली में ठहरेंगे. दिल्ली में एक दिन बिताने के बाद फिर दक्षिण अफ्रीकी टीम धर्मशाला के लिए रवाना होगी.
बता दें कि जहां पर इस सीरीज़ के तीन मुकाबले खेले जाने हैं उन शहरों में कोरोना वायरस का कोई भी केस सामने नहीं आया है. लेकिन फिर भी एहतियात के तौर पर दक्षिण अफ्रीकी टीम चार्टेड विमान में ही यात्रा करेगी.
इस सीरीज़ में दोनों टीमों को तीन मैच खेलने हैं. पहला मैच 12 मार्च को धर्मशाला में खेला जाएगा. दूसरा मुकाबला लखनऊ में होगा और इस सीरीज़ का तीसरा और आखिरी मैच कोलकाता में खेला जाएगा.