SA vs WI Test Series: वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से पहले क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने अपनी टीम के टेस्ट सपोर्ट स्टाफ में कुछ फेरबदल का एलान किया है. CSA ने एक प्रेस रिलीज़ के जरिए बताया है कि बल्लेबाजी सलाहकार से लेकर टीम के फील्डिंग कोच और स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच जैसे कई पदों पर नई एंट्री हुई हैं.


वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पूर्व प्रोटियाज बल्लेबाज नील मेकैंजी बतौर बल्लेबाज सलाहकार जुड़ेंगे. वह बल्लेबाजी कोच जस्टिन सैमन्स की जगह लेंगे. नियमित बल्लेबाजी कोच का एलान बाद में किया जाएगा. इसके अलावा यह टेस्ट सीरीज बतौर बॉलिंग कोच चार्ल लेंग्वेल्ट की आखिरी सीरीज होगी इसके बाद पाएट बोथा यह जिम्मेदारी निभाएंगे. बोथा को 20 साल का कोचिंग अनुभव है.


इन पदों पर भी हुई नई एंट्री
न्यूजीलैंड के पूर्व टेस्ट विकेटकीपर क्रुगर वान वाईक को अब फुल-टाइम फील्डिंग कोच नियुक्त किया गया है. इनके अलावा मैथ्यू रियूबेन परफार्मेंस एनालिस्ट और सिजवे हादेब फिजियोथेरेपिस्ट की भूमिका में रहेंगे. वहीं, रियूनेशान मूडली स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच बनाए गए हैं. यह सभी हाल ही में नियुक्त किए गए हेड कोच शुक्री कॉनरेड के लीडरशिप में काम करेंगे.


कब से शुरू होगी टेस्ट सीरीज?
दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच 28 फरवरी से दो मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होगी. पहला मैच 28 फरवरी से 4 मार्च तक सेंचुरियन में खेला जाएगा. वहीं, दूसरा मुकाबला 8 से 12 मार्च के बीच जोहानिसबर्ग में आयोजित किया जाएगा. बता दें कि WTC फाइनल में पहुंचने के लिहाज से दक्षिण अफ्रीका के लिए यह अहम सीरीज होगी. अगर भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया का क्लीन स्वीप कर देती है और दक्षिण अफ्रीका वेस्टइंडीज के खिलाफ 2-0 से जीत दर्ज कर लेती है तो प्रोटियाज टीम को WTC फाइनल की टिकट मिल सकती है. हालांकि यहां उसे न्यूजीलैंड की श्रीलंका पर जीत की दुआ भी करनी होगी.


यह भी पढ़ें...


Women's T20 WC 2023: भारतीय टीम का सेमीफाइनल मुकाबला कब, कहां और कैसे देखें?