South Africa Vs Afghanistan: दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से हराया, रासी वान डर डुसेन रहे जीत के हीरो
South Africa Vs Afghanistan: दक्षिण अफ्रीका की इस जीत के हीरो रहे रासी वान डर डुसेन. रासी 95 गेंदों में 6 चौके और एक छक्के के साथ 76 रनों पर नाबाद लौटे.
LIVE
Background
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के 42वें मैच में अफगानिस्तान की टक्कर दक्षिण अफ्रीका के साथ है. गुरुवार को न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेले गए मैच के बाद इस मैच का रोमांच बेहद कम रह गया है. अगर न्यूजीलैंड की टीम हार जाती तो अफगानिस्तान के पास वर्ल्ड कप में इतिहास रचने का मौका था. लेकिन अब अफगानिस्तान के सामने ऐसा हिसाब किताब खड़ा हो गया है जिसे मुमकिन कर दिखाना शायद ही दुनिया में किसी के बस में है. हालांकि सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने के बावजूद अफगानिस्तान की टीम आखिरी मैच को जीतकर यादगार तरीके से वर्ल्ड कप के सफर का अंत करना चाहेगी.
अफगानिस्तान ने इस वर्ल्ड कप में रोमांच पैदा करने में कोई कसर नहीं रहने दी. अफगानिस्तान ने इस वर्ल्ड कप में चैंपियन इंग्लैंड को हराकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. इसके बाद अफगान टीम पाकिस्तान को पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट के किसी मुकाबले में मात देने में कामयाब रही. अफगानिस्तान टीम के लिए यह बड़ी उपलब्धि थी. इतना ही नहीं अफगानिस्तान ने 8 में से चार मैच जीतकर दिखाया है कि उसके अंदर भविष्य में एक बेहतर टीम बनने की काबिलियत है. इसलिए अफगानिस्तान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले को भी हल्के में नहीं लेना चाहेगा.
वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम नीदरलैंड्स के खिलाफ हुए मैच के बाद संभलने में कामयाब रही. दक्षिण अफ्रीका ने 8 में से 6 मैचों में जीत दर्ज की है और वह सेमीफाइनल में जगह पक्की कर चुकी है. हालांकि दक्षिण अफ्रीका के सामने लक्ष्य का पीछा करते हुए खुद को साबित करने की चुनौती बरकरार है. पाकिस्तान के खिलाफ किसी तरह से अफ्रीकी टीम को एक विकेट से जीत नसीब हुई. ऐसे में अफगानिस्तान के खिलाफ अफ्रीकी टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का विकल्प चुन सकती है. नॉकआउट मैचों से पहले दक्षिण अफ्रीका के लिए यह कमियों को दूर करने का बेहतरीन मौका है.
SA vs AFG Full Highlights: दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से हराया
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 2023 वर्ल्ड कप के 42वें मैच में दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया. दोनों ही टीमों का लीग स्टेज में यह आखिरी मैच था. अब दक्षिण अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी. वहीं अफगानिस्तान का सफर इस विश्व कप में समाप्त हो गया. इस मैच में अफगानिस्तान ने पहले खेलने के बाद दक्षिण अफ्रीका को 245 रनों का लक्ष्य दिया था. पिच को देखते हुए ऐसा लग रहा था कि अफगान के चार स्पिनर्स के सामने यह लक्ष्य दक्षिण अफ्रीका के लिए आसान नहीं होगा, लेकिन रासी वान डर डुसेन अफगान स्पिनर्स के सामने चट्टान की तरह खड़े रहे और अपनी टीम को जीत दिलाकर ही माने. डुसेन ने नाबाद 76 रन बनाए. साथ ही उनका साथ सात नंबर के बल्लेबाज एंडीले फेहलुकवायो ने भी दिया. फेहलुकवायो 39 रनों पर नाबाद रहे.
SA vs AFG Live Score: वान डर डुसेन और फेहलुकवायो ने लगभग सुनिश्चित की जीत
46 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर पांच विकेट पर 222 रन है. यहां से दक्षिण अफ्रीका की जीत लगभग पक्की हो चुकी है. रासी वान डर डुसेन 91 गेंदों में 70 और एंडीले फेहलुकवायो 32 गेंदों में 21 पर हैं.
SA vs AFG Live Score: जीत की तरफ दक्षिण अफ्रीका
44 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 5 विकेट पर 209 रन है. रासी वान डर डुसेन 88 गेंदों में 67 और फेहलुकवायो 12 पर हैं. दक्षिण अफ्रीका को अब 36 गेंदों में जीत के लिए 36 रन बनाने हैं.
SA vs AFG Live Score: दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 200 के पार
43 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 5 विकेट पर 203 रन हो गया है. रासी वान डर डुसेन 86 गेंदों में 65 पर खेल रहे हैं. उनके साथ फेहलुकवायो 9 पर हैं. दक्षिण अफ्रीका को अब जीत के लिए 42 गेंदों में 42 रन बनाने हैं.
SA vs AFG Live Score: दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 198/5
42 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 5 विकेट पर 198 रन हो गया है. रासी वान डर डुसेन चट्टान की तरह खड़े हुए हैं. वह 82 गेंदों में 6 चौके और एक छक्के के साथ 63 पर खेल रहे हैं. उनके साथ फेहलुकवायो 17 गेंद में छह पर हैं.