South Africa Vs Afghanistan: दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से हराया, रासी वान डर डुसेन रहे जीत के हीरो

South Africa Vs Afghanistan: दक्षिण अफ्रीका की इस जीत के हीरो रहे रासी वान डर डुसेन. रासी 95 गेंदों में 6 चौके और एक छक्के के साथ 76 रनों पर नाबाद लौटे.

एबीपी लाइव Last Updated: 10 Nov 2023 09:55 PM
SA vs AFG Full Highlights: दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से हराया

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 2023 वर्ल्ड कप के 42वें मैच में दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया. दोनों ही टीमों का लीग स्टेज में यह आखिरी मैच था. अब दक्षिण अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी. वहीं अफगानिस्तान का सफर इस विश्व कप में समाप्त हो गया. इस मैच में अफगानिस्तान ने पहले खेलने के बाद दक्षिण अफ्रीका को 245 रनों का लक्ष्य दिया था. पिच को देखते हुए ऐसा लग रहा था कि अफगान के चार स्पिनर्स के सामने यह लक्ष्य दक्षिण अफ्रीका के लिए आसान नहीं होगा, लेकिन रासी वान डर डुसेन अफगान स्पिनर्स के सामने चट्टान की तरह खड़े रहे और अपनी टीम को जीत दिलाकर ही माने. डुसेन ने नाबाद 76 रन बनाए. साथ ही उनका साथ सात नंबर के बल्लेबाज एंडीले फेहलुकवायो ने भी दिया. फेहलुकवायो 39 रनों पर नाबाद रहे.  

SA vs AFG Live Score: वान डर डुसेन और फेहलुकवायो ने लगभग सुनिश्चित की जीत

46 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर पांच विकेट पर 222 रन है. यहां से दक्षिण अफ्रीका की जीत लगभग पक्की हो चुकी है. रासी वान डर डुसेन 91 गेंदों में 70 और एंडीले फेहलुकवायो 32 गेंदों में 21 पर हैं. 

SA vs AFG Live Score: जीत की तरफ दक्षिण अफ्रीका

44 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 5 विकेट पर 209 रन है. रासी वान डर डुसेन 88 गेंदों में 67 और फेहलुकवायो 12 पर हैं. दक्षिण अफ्रीका को अब 36 गेंदों में जीत के लिए 36 रन बनाने हैं. 

SA vs AFG Live Score: दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 200 के पार

43 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 5 विकेट पर 203 रन हो गया है. रासी वान डर डुसेन 86 गेंदों में 65 पर खेल रहे हैं. उनके साथ फेहलुकवायो 9 पर हैं. दक्षिण अफ्रीका को अब जीत के लिए 42 गेंदों में 42 रन बनाने हैं. 

SA vs AFG Live Score: दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 198/5

42 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 5 विकेट पर 198 रन हो गया है. रासी वान डर डुसेन चट्टान की तरह खड़े हुए हैं. वह 82 गेंदों में 6 चौके और एक छक्के के साथ 63 पर खेल रहे हैं. उनके साथ फेहलुकवायो 17 गेंद में छह पर हैं.  

SA vs AFG Live Score: दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 192/5

40 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर पांच विकेट पर 192 रन है. रासी वान डर डुसेन 61 और एंडीले फेहलुकवायो तीन पर हैं. दक्षिण अफ्रीका को अब जीत के लिए 60 गेंदों में 53 रन बनाने हैं. 

SA vs AFG Live Score: दक्षिण अफ्रीका का पांचवां विकेट गिरा, डेविड मिलर आउट

38वें ओवर में 182 के स्कोर पर दक्षिण अफ्रीका ने पांचवां विकेट गंवा दिया है. डेविड मिलर 33 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हुए. मिलर को मोहम्मद नबी ने पवेलियन भेजा. 

SA vs AFG Live Score: 35वें ओवर में मिलर ने जड़ा छक्का और डुसेन ने लगाया चौका

35वां ओवर रहमत शाह ने किया. इस ओवर में कुल 12 रन आए. मिलर ने पहले छक्का लगाया और फिर डुसेन ने चौका जड़ा. 35 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 4 विकेट पर 175 रन हो गया है. मिलर 19 और डुसेन 52 पर खेल रहे हैं. 

SA vs AFG Live Score: दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 163/4

34 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर चार विकेट पर 163 रन हो गया है. रासी वान डर डुसेन 47 पर पहुंच गए हैं. उनके साथ डेविड मिलर 12 पर हैं. दक्षिण अफ्रीका को अब जीत के लिए 96 गेंदों में 82 रन बनाने हैं. 

SA vs AFG Live Score: दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 158/4

32 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर चार विकेट पर 158 रन हो गया है. रासी वान डर डुसेन 54 गेंदों में 44 और डेविड मिलर 18 गेंदों में 10 पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 19 रनों की साझेदारी हो चुकी है.  

SA vs AFG Live Score: 30 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 145-4

30 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर चार विकेट पर 145 रन हो गया है. रासी वान डर डुसेन 50 गेंद में 38 पर खेल रहे हैं. उनके साथ डेविड मिलर तीन पर हैं. दक्षिण अफ्रीका को अब जीत के लिए 120 गेंदों में 100 रन बनाने हैं. 

SA vs AFG Live Score: 139 पर दक्षिण अफ्रीका का चौथा विकेट गिरा

28वें ओवर में 139 के स्कोर पर दक्षिण अफ्रीका का चौथा विकेट गिर गया है. राशिद खान ने हेनरिक क्लासेन को बोल्ड कर दिया. क्लासेन 13 गेंद में 10 रन बनाकर आउट हुए. दक्षिण अफ्रीका को अभी जीत के लिए 106 रन बनाने हैं. 

SA vs AFG Live Score: दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 139/3

27 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर तीन विकेट पर 139 रन हो गया है. रासी वान डर डुसेन 45 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के के साथ 36 पर हैं. वहीं हेनरिक क्लासेन एक चौके के साथ 10 पर हैं. दोनों के बीच 23 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

SA vs AFG Live Score: दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 132-3

25 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर तीन विकेट पर 132 रन है. रासी वान डर डुसेन 38 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 34 पर हैं. वहीं हेनरिक क्लासेन पांच गेंद में पांच पर हैं. 

SA vs AFG Live: दक्षिण अफ्रीका का तीसरा विकेट गिरा, एडन मार्करम आउट

24वें ओवर में 116 के स्कोर पर दक्षिण अफ्रीका ने तीसरा विकेट गंवा दिया है. एडन मार्करम 32 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट हुए. मार्करम को राशिद खान ने पवेलियन भेजा. अब हेनरिक क्लासेन बैटिंग के लिए आए हैं. 

SA vs AFG Live Score: दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 100 के पार

21 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 2 विकेट पर 105 रन हो गया है. रासी वान डर डुसेन और एडन मार्करम अफगान स्पिनर्स को अच्छे से खेल रहे हैं. डुसेन 16 और मार्करम 23 पर हैं. 

SA vs AFG Live Score: स्पिन को अच्छे से खेल रहे मार्करम और डुसेन

एडन मार्करम और रासी वान डर डुसेन स्पिन को अच्छे से खेल रहे हैं. दोनों के बीच 28 रनों की साझेदारी हो चुकी है. मार्करम 18 और डुसेन 11 पर हैं. 19 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर दो विकेट पर 94 रन है. 

SA vs AFG Live Score: दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 77-2

16 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 2 विकेट पर 77 रन है. रासी वान डर डुसेन 13 गेंदों में सात और एडन मार्करम आठ गेंद में पांच रन पर हैं. अब देखने वाली बात यह होगी कि यहां से दोनों खिलाड़ी राशिद खान और नूर अहमद को कैसे खेलते हैं. 

SA vs AFG Live Score: दक्षिण अफ्रीका का दूसरा विकेट गिरा, क्विंटन डिकॉक आउट

14वें ओवर में 66 के स्कोर पर दक्षिण अफ्रीका ने दूसरा विकेट गंवा दिया है. क्विंटन डिकॉक 47 गेंदों में 41 रन बनाकर आउट हुए. डिकॉक को नबी ने पवेलियन भेजा. डिकॉक ने अपनी पारी में दो चौके और तीन छक्के लगाए. 

SA vs AFG Live Score: दक्षिण अफ्रीका का पहला विकेट गिरा, टेंबा बावुमा आउट

11वें ओवर में 64 के स्कोर पर दक्षिण अफ्रीका ने पहला विकेट गंवा दिया है. टेंबा बावुमा 28 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मुजीब उर रहमान ने पवेलियन भेजा. बावुमा छक्का लगाने के प्रयास में बाउंड्री पर कैच आउट हुए. 

SA vs AFG Live Score: दक्षिण अफ्रीका के नाम रहा पावरप्ले

पहले 10 ओवर दक्षिण अफ्रीका के नाम रहे. 10 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर बिना किसी विकेट के 57 रन है. डिकॉक 37 गेंदों में 39 और बावुमा 23 गेंदों में 18 पर हैं. डिकॉक दो चौके और तीन छक्के लगा चुके हैं. 

SA vs AFG Live Score: डिकॉक ने नवीन उल हक पर लगाया जोरदार छक्का

आठवां ओवर नवीन उल हक ने किया. इस ओवर की पहली गेंद पर डिकॉक ने जोरदार छक्का लगाया. 8 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर बिना किसी विकेट के 41 रन है. डिकॉक दो चौके और दो छक्के के साथ 30 पर हैं. वहीं बावुमा 11 पर हैं. 

SA vs AFG Live Score: दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 33-0

सात ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर बिना किसी विकेट के 33 रन हो गया है. डिकॉक 26 गेंदों में 23 और बावुमा 16 गेंद में 10 पर खेल रहे हैं. दोनों आसानी से रन बना रहे हैं. हालांकि, बावुमा चोटिल नजर आ रहे हैं. 

SA vs AFG Live Score: दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 31/0

6 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर बिना किसी विकेट के 31 रन हो गया है. क्विंटन डिकॉक 21 गेंदों में दो चौके और एक छक्के के साथ 22 पर खेल रहे हैं. वहीं टेंबा बावुमा 15 गेंद में एक चौके के साथ 9 पर हैं. 

SA vs AFG Live Score: दक्षिण अफ्रीका की सधी हुई शुरुआत

क्विंटन डिकॉक और टेंबा बावुमा ने दक्षिण अफ्रीका को सधी हुई शुरुआत दिलाई है. डिकॉक बेहतरीन लय में दिख रहे हैं. वह एक चौका और एक छक्का लगा चुके हैं. 4 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर बिना किसी विकेट के 19 रन है. डिकॉक 17 और बावुमा दो पर हैं. 

SA vs AFG Live Score: दक्षिण अफ्रीका की पारी शुरू

दक्षिण अफ्रीका की पारी शुरू हो गई है. टेंबा बावुमा और क्विंटन डिकॉक ओपनिंग आए हैं. मुजीब उर रहमान ने पहला ओवर किया, जिसमें पांच रन आए. 

SA vs AFG 1st Innings Highlights: अफगानिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 245 रनों का लक्ष्य

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहले खेलने के बाद अफगानिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 245 रनों का लक्ष्य दिया है. अफगानिस्तान के लिए ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई ने 7 चौके और 3 छक्के की बदौलत नाबाद 97 रनों की पारी खेली. हालांकि, वह शतक बनाने से चूक गए. दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज एक छोर से लगातार विकेट चटकाते रहे, लेकिन दूसरे छोर पर उमरजई डटे रहे और वन मैन आर्मी साबित हुए. दक्षिण अफ्रीका के लिए गेराल्ड कोएत्जी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. वहीं केशव महाराज और लुंगी नगिदी ने दो-दो विकेट चटकाए.  

SA vs AFG Live Score: अफगानिस्तान का स्कोर 241/9

अजमतुल्लाह उमरजई 7 चौके और 3 छक्के के साथ 96 पर पहुंच गए हैं. 49 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 9 विकेट पर 241 रन हो गया है. 

SA vs AFG Live Score: अफगानिस्तान का 9वां विकेट गिरा, मुजीब उर रहमान आउट

48वें ओवर में 226 के स्कोर पर अफगानिस्तान ने 9वां विकेट गंवा दिया है. मुजीब उर रहमान पांच गेंद में एक छक्के के साथ आठ रन बनाकर आउट हुए. उन्हें गेराल्ड कोएत्जी ने आउट किया. यह उनकी चौथी सफलता है. 

SA vs AUS Live Score: रबाडा के ओवर में आए 20 रन

47वां ओवर में कगीसो रबाडा ने किया. इस ओवर में कुल 20 रन आए. एक चौका और एक छक्का उमरजई ने लगाया, वहीं एक छक्का मुजीब उर रहमान ने लगाया. 47 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 8 विकेट पर 224 रन है. 

SA vs AFG Live Score: अफगानिस्तान का आठवां विकेट गिरा, नूर अहमद आउट

46वें ओवर में 204 के स्कोर पर अफगानिस्तान ने आठवां विकेट गंवा दिया है. नूर अहमद 32 गेंदों में चार चौकों की मदद से 26 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें गेराल्ड कोएत्जी ने पवेलियन भेजा. 

SA vs AFG Live Score: अफगानिस्तान का स्कोर

नूर अहमद और अजमतुल्लाह उमरजई ने अफगानिस्तान की वापसी करा दी है. दोनों के बीच 35 रनों की साझेदारी हो चुकी है. नूर अहमद तीन चौकों की मदद से 19 और उमरजई 6 चौके और एक छक्के की मदद से 68 पर खेल रहे हैं. 44 ओवर के बाद स्कोर 5 विकेट पर 195 रन हो गया है. 

SA vs AFG Live Score: नूर अहमद ने लगाई शानदार स्ट्रेट ड्राइव

42वें ओवर की लास्ट गेंद पर फेहलुकवायो पर नूर अहमद ने सामने की तरफ एक शानदार चौका लगाया. 42 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर सात विकेट पर 182 रन हो गया है. 

SA vs AFG Live Score: अफगानिस्तान का स्कोर 176/7

41 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर सात विकेट पर 176 रन है. नबर अहमद सात और उमरजई 61 पर हैं. दोनों के बीच 16 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

SA vs AFG Live Score: अफगानिस्तान का स्कोर 173/7

40 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर सात विकेट पर 173 रन है. अजमतुल्लाह उमरजई पांच चौके और एक छक्के की मदद से 60 पर खेल रहे हैं. उनके साथ नूर अहमद पांच पर हैं. 

SA vs AFG Live Score: अफगानिस्तान का सातवां विकेट गिरा, राशिद खान आउट

38वें ओवर में 160 के स्कोर पर अफगानिस्तान ने सातवां विकेट गंवा दिया है. राशिद खान 30 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हुए. राशिद को फेहलुकवायो ने विकेट के पीछे कैच आउट कराया. 

SA vs AFG Live Score: उमरजई ने जड़ा अर्धशतक, स्कोर 150 के पार

अजमतुल्लाह उमरजई 72 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 51 पर खेल रहे हैं. उनके साथ राशिद खान 13 पर हैं. दोनों के बीच 41 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 37 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 6 विकेट पर 157 रन है. 

SA vs AFG Live Score: अफगानिस्तान का स्कोर 150/6

35 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 6 विकेट पर 150 रन है. राशिद खान और अजमतुल्लाह उमरजई के बीच 44 गेंदों में 34 रनों की साझेदारी हो चुकी है. उमरजई 47 और राशिद 10 पर खेल रहे हैं. 

SA vs AFG Live Score: अफगानिस्तान का स्कोर 143/6

32 ओवर के बाद फगानिस्तान का स्कोर 6 विकेट पर 143 रन हो गया है. अजमतुल्लाह उमरजई 62 गेंदों में 46 पर खेल रहे हैं. वह चार चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. उनके साथ राशिद खान चार पर हैं.  

SA vs AFG Live Score: अफगानिस्तान का स्कोर 139/6

31 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 6 विकेट पर 139 रन है. उमरजई 42 और राशिद खान चार पर खेल रहे हैं. इन दोनों की नजरें किसी तरह स्कोर को 200 के पार ले जाने पर रहेंगी. 

SA vs AFG Live Score: उमरजई ने लुंगी नगिदी पर जड़े दो जोरदार चौके

30वें ओवर में लुंगी नगिदी पर अजमतुल्लाह उमरजई ने दो जोरदार चौके लगाए. 30 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर छह विकेट पर 134 रन है. उमरजई 52 गेंदों में 40 पर खेल रहे हैं. 

SA vs AFG Live Score: अफगानिस्तान का स्कोर 124-6

29 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 6 विकेट पर 124 रन है. उमरजई 48 गेंदों में 31 पर खेल रहे हैं. उनके साथ राशिद खान एक पर हैं. दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज घातक गेंदबाजी कर रहे हैं. 

SA vs AFG Live Score: अफगानिस्तान का छठा विकेट गिरा, मोहम्मद नबी आउट

28वें ओवर में 116 के स्कोर पर अफगानिस्तान ने छठा विकेट गंवा दिया है. मोहम्मद नबी सिर्फ दो रन बनाकर आउट हो गए. नबी को लुंगी नगिदी ने विकेट के पीछे कैच आउट कराया. 

SA vs AFG Live Score: अफगानिस्तान का पांचवां विकेट गिरा

27वें ओवर में 112 के स्कोर पर अफगानिस्तान ने पांचवां विकेट गंवा दिया है. इकराम अली खिल 14 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 12 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें गेराल्ड कोएत्जी ने पवेलियन भेजा. 

SA vs AFG Live Score: अफगानिस्तान का स्कोर 100 के पार

25 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 4 विकेट पर 100 रन हो गया है. उमरजई 38 गेंदों में 23 और इकराम अली खिल छह गेंद में छह पर खेल रहे हैं. दोनों यहां से लंबी साझेदारी करना चाहेंगे. 

SA vs AFG Live Score: अफगानिस्तान का चौथा विकेट गिरा, रहमत शाह आउट

24वें ओवर में 94 के स्कोर पर अफगानिस्तान ने चौथा विकेट गंवा दिया है. रहमत शाह 46 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें लुंगी नगिदी ने प्वाइंट पर कैच आउट कराया. 

SA vs AFG Live Score: अफगानिस्तान का स्कोर 93/3

रहमत शाह और अजमतुल्लाह उरमजई के बीच 73 गेंदों में 48 रनों की साझेदारी हो चुकी है. दोनों बेहतरीन लय में दिख रहे हैं. रहमत दो चौकों के साथ 26 और उमरजई एक छक्के के साथ 22 पर खेल रहे हैं. 23 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 93 रन हो गया है.  

SA vs AFG Live Score: शुरुआती झटकों से उबारने में लगे उमरजई और रहमत शाह

अफगानिस्तान का स्कोर 20 ओवर के बाद तीन विकेट पर 78 रन है. रहमत शाह 34 गेंदों में 18 और उमरजई 27 गेंदों में 15 पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 33 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

SA vs AFG Live Score: अफगानिस्तान का स्कोर 64-3

17 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 64 रन है. रहमत शाह 25 गेंदों में 14 और उमरजई 18 गेंदों में पांच पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 19 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

SA vs AFG Live Score: अफगानिस्तान का स्कोर 50 के पार

13 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर 50 के पार हो गया है. 13 ओवर के बाद टीम का स्कोर 3 विकेट पर 51 रन है. रहमत शाह 14 गेंदों में पांच और अजमतुल्लाह उमरजई एक पर हैं. हालांकि, दोनों अच्छी लय में दिख रहे हैं. 

SA vs AFG Live Score: अफगानिस्तान का तीसरा विकेट गिरा, हशमतुल्लाह शाहिदी आउट

11वें ओवर में 45 के स्कोर पर अफगानिस्तान का तीसरा विकेट गिर गया है. कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी सात गेंद में दो रन बनाकर आउट हुए. उन्हें केशव महाराज ने आउट किया. महाराज की यह दूसरी सफलता है. 

SA Vs AFG Live Score: अफगानिस्तान के दोनों ओपनर्स लौटे पवेलियन

शानदार शुरुआत के बाद अफगानिस्तान की पारी लड़खड़ा गई है. दोनों ओपनर्स रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान पवेलियन लौट चुके हैं. गुरबाज ने 22 गेंदों में 25 और जादरान ने 30 गेंदों में 15 रन बनाए. 

SA Vs AFG Live Score:

अफगान ओपनर अच्छा खेल दिखा रहे हैं. 7.1 ओवर का खेल पूरा हो चुका है. अफगानिस्तान का स्कोर बिना किसी नुकसान के 34 रन है.

South Africa Vs Afghanistan Score Live: अफगानिस्तान की अच्छी शुरुआत

अफगान ओपनर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाते हुए नज़र आ रहे हैं. 5 ओवर के बाद टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 24 रन है. गुरबाज ने एक छक्का जड़ा है और वो 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. जादरन 15 रन पर पहुंच चुके हैं.

SA Vs AFG Live Score: अच्छे फॉर्म में अफगानिस्तान के ओपनर

अफगानिस्तान के ओपनर पूरे टूर्नामेंट में अच्छे फॉर्म में नज़र आए हैं. एनगिडी के ओवर से 6 रन आए. दो ओवर के बाद अफगान टीम की स्कोर बिना किसी नुकसान के 12 रन है.

South Africa Vs Afghanistan Score Live: अफगानिस्तान की पारी का आगाज

अफगानिस्तान के ओपनर मैदान पर हैं. गुरबाज और जारदन पारी का आगाज कर रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका की ओर से रबाडा ने गेंदबाजी की शुरुआत की है.

SA Vs AFG Live: अफगानिस्तान की प्लेइंग 11

रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, इकराम अली खिल (विकेटकीपर), राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन-उल-हक.

SA Vs AFG Live: दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग 11

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडन मारक्रम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्जी, एंडिले फेहलुकवायो, लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा.

South Africa Vs Afghanistan Score Live: अफगानिस्तान ने जीता टॉस

अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. अफगानिस्तान की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग 11 में दो बदलाव हुए हैं.

नमस्कार!

नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. इस लाइव ब्लॉग में हम आपको अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के अपडेट्स मुहैया करवाएंगे. मैच से जुड़ी हुई हर छोटी बड़ी अपडेट हासिल करने के लिए बने रहिए हमारे साथ.

बैकग्राउंड

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के 42वें मैच में अफगानिस्तान की टक्कर दक्षिण अफ्रीका के साथ है. गुरुवार को न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेले गए मैच के बाद इस मैच का रोमांच बेहद कम रह गया है. अगर न्यूजीलैंड की टीम हार जाती तो अफगानिस्तान के पास वर्ल्ड कप में इतिहास रचने का मौका था. लेकिन अब अफगानिस्तान के सामने ऐसा हिसाब किताब खड़ा हो गया है जिसे मुमकिन कर दिखाना शायद ही दुनिया में किसी के बस में है. हालांकि सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने के बावजूद अफगानिस्तान की टीम आखिरी मैच को जीतकर यादगार तरीके से वर्ल्ड कप के सफर का अंत करना चाहेगी. 


अफगानिस्तान ने इस वर्ल्ड कप में रोमांच पैदा करने में कोई कसर नहीं रहने दी. अफगानिस्तान ने इस वर्ल्ड कप में चैंपियन इंग्लैंड को हराकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. इसके बाद अफगान टीम पाकिस्तान को पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट के किसी मुकाबले में मात देने में कामयाब रही. अफगानिस्तान टीम के लिए यह बड़ी उपलब्धि थी. इतना ही नहीं अफगानिस्तान ने 8 में से चार मैच जीतकर दिखाया है कि उसके अंदर भविष्य में एक बेहतर टीम बनने की काबिलियत है. इसलिए अफगानिस्तान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले को भी हल्के में नहीं लेना चाहेगा.


वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम नीदरलैंड्स के खिलाफ हुए मैच के बाद संभलने में कामयाब रही. दक्षिण अफ्रीका ने 8 में से 6 मैचों में जीत दर्ज की है और वह सेमीफाइनल में जगह पक्की कर चुकी है. हालांकि दक्षिण अफ्रीका के सामने लक्ष्य का पीछा करते हुए खुद को साबित करने की चुनौती बरकरार है. पाकिस्तान के खिलाफ किसी तरह से अफ्रीकी टीम को एक विकेट से जीत नसीब हुई. ऐसे में अफगानिस्तान के खिलाफ अफ्रीकी टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का विकल्प चुन सकती है. नॉकआउट मैचों से पहले दक्षिण अफ्रीका के लिए यह कमियों को दूर करने का बेहतरीन मौका है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.