Sean Abbott Viral Catch: साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मैच खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम ने 50 ओवर में 338 रन बनाए. इस तरह ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 339 रनों का लक्ष्य है. साउथ अफ्रीका के लिए एडन मार्करम ने सबसे ज्यादा रन बनाए. एडन मार्करम 74 गेंदों 102 रन बनाकर नाबाद लौटे. उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 4 छक्के जड़े. इसके अलावा क्विंटन डी कॉक ने 77 गेंदों पर 82 रनों की पारी खेली. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपनी पारी में 10 चौके और 2 छक्के जड़े.


सीन एबॉट ने पकड़ा क्रिकेट इतिहास का सबसे बेहतरीन कैच...


बहरहाल, सोशल मीडिया पर साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे वनडे मैच का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी सीन एबॉट ने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज मार्को यॉन्सेन का हैरतअंगेज कैच पड़ा. सीन एबॉट ने बाउंड्री के पास ऐसा कैच पकड़ा, जिसके बाद बल्लेबाज समेत किसी को भरोसा नहीं हुआ. सोशल मीडिया पर फैंस का कहना है कि यह क्रिकेट इतिहास का सबसे लाजवाब कैच है.






ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 339 रनों का लक्ष्य...


सोशल मीडिया पर सीन एबॉट का कैच खूब वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं, इस मुकाबले की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 339 रनों का लक्ष्य है. खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम 13.1 ओवर में 1 विकेट पर 127 रन बना चुकी है. ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल मार्श और डेविड वार्नर क्रीज पर हैं. डेविड वार्नर 38 गेंदों पर 65 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि मिचेल मार्श 19 गेंदों पर 24 रन बनाकर क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ट्रेविस हेड 24 गेंदों पर 38 रन बनाकर पवैलियन लौटे.


ये भी पढ़ें-


Rishabh Pant: वर्ल्ड कप से पहले फिट हो जाएंगे ऋषभ पंत? बोले- जहां डर खत्म होता है, वहां से जिंदगी की शुरुआत...


Asia Cup 2023: अगर श्रीलंका के खिलाफ हार गई टीम इंडिया तो फाइनल में कैसे पहुंचेगी? जानिए पूरा समीकरण