SAvsAUS: साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने भी दिखाया दम, पहली पारी में लड़खड़ाई ऑस्ट्रेलिया
वांडर्स मैदान पर खेले जा रहे सीरीज के चौथे एवं आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों के बाद गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पर हावी रहे. साउथ अफ्रीका ने बल्लेबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर अपनी पहली पारी में 488 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. इसके बाद वर्नोन फिलेंडर (17-3) की शानदार गेंदबाजी से टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया के 110 रनों पर ही छह विकेट गिरा दिए हैं.
जोहान्सबर्ग: वांडर्स मैदान पर खेले जा रहे सीरीज के चौथे एवं आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों के बाद गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पर हावी रहे. साउथ अफ्रीका ने बल्लेबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर अपनी पहली पारी में 488 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. इसके बाद वर्नोन फिलेंडर (17-3) की शानदार गेंदबाजी से टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया के 110 रनों पर ही छह विकेट गिरा दिए हैं.
फिलेंडर के अलावा कागिसो राबाडा, मोर्ने मोर्केल, केशव महाराज को एक-एक विकेट मिला. कप्तान टिम पेन पांच और पैट कमिंस सात रन बनाकर स्टम्प्स तक नाबाद हैं.
साउथ अफ्रीका ने दिन की शुरुआत छह विकेट के नुकसान पर 313 रनों के साथ की. पहले दिन के नाबाद बल्लेबाज टेम्बा बावुमा (नाबाद 95) और क्विंटन डी कॉक ने टीम को अच्छी शुरुआत दी और स्कोर 384 तक पहुंचा दिया. इसी स्कोर पर नाथन लॉयन ने डी कॉक को आउट कर दिया.
हालांकि दूसरे छोर पर खड़े बावुमा लगातार रन बना रहे थे. उन्हें फिलेंडर (12) और महाराज (45) का अच्छा साथ मिला. महाराज को कमिंस ने अर्धशतक पूरा नहीं करने दिया. महाराज को आउट करने के बाद कमिस ने अगली ही गेंद पर मोर्ने मोर्केल को आउट कर मेजबान टीम की पारी समाप्त की.
ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत निराशाजनक रही. वापसी कर रहे जोए बर्न्स (4) मौके का फायदा नहीं उठा सके और 10 के कुल स्कोर पर आउट हो गए. फिलेंडर ने 34 के कुल स्कोर पर मैट रेनशॉ का विकेट चटकाया. उस्मान ख्वाजा (53) और शॉन मार्श (14) ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच सके.
ख्वाजा को फिलेंडर ने अपना तीसरा शिकार बनाया. उन्होंने 84 गेंदों की पारी में नौ चौके लगाए.