11 तारीख को 11:11 बजे दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए चाहिए थे 111 रन, आंकड़ा देख चकरा जाएगा सिर
South Africa vs Australia 11/11/11 Moment: क्रिकेट के इतिहास में एक ऐसा पल आया था कि जब सब कुछ 11-11 हो गया था. तारीख, रन और वक्त का आंकड़ा 11 का था.
South Africa vs Australia Test 11/11/11 Moment: क्रिकेट इतिहास में आपने कई ऐसे रिकॉर्ड देखे होंगे, जो आगे चलकर टूट जाते हैं. लेकिन हम आपको क्रिकेट जगत का एक ऐसा आंकड़ा बताएंगे, जो दोबारा कभी दोहराया नहीं जा सकेगा. हम बात कर रहे हैं दक्षिण अफ्रीका के 11/11/11 मोमेंट की, जब प्रोटियाज टीम को 11 तारीख को 11:11 बजे जीत के लिए 111 रन चाहिए थे. तो आइए जानते हैं यह वाकया कब, कहां और किस टीम के खिलाफ हुआ था.
यह इत्तेफाक नवंबर, 2011 में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए मुकाबले में हुआ था, जो केप टाउन में खेला गया था. मुकाबला 09 से 13 नवंबर के बीच खेला गया था. मैच में एक पल ऐसा आया कि जब 11 नवंबर, 2011 को 11:11 बजे दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 111 रनों की दरकार थी. यह वाकई क्रिकेट के बहुत अनोखे पलों में से एक रहा.
ईएसपीएन के मुताबिक स्टैंड्स में मौजूद फैंस ने इस पल को और खास बना दिया था. एक इस मिनट के लिए फैंस एक टांग पर खड़े रहे थे, जिससे यह पल और यादगार बन गया था. यहां तक अंपायर इयान गोल्ड भी इस मनोरंजन में शामिल हुए थे.
दक्षिण अफ्रीका ने 8 विकेट से जीता था मैच
मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया पहले बैटिंग करते हुए 284 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. इस दौरान माइकल क्लार्क ने 22 चौकों की मदद से 151 रनों की शानदार पारी खेली थी. इसके अलावा दूसरा कोई बल्लेबाज अर्धशतक भी नहीं बना पाया था.
फिर दक्षिण अफ्रीका अपनी पहली पारी में सिर्फ 96 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. इस दौरान ग्रीम स्मिथ ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 37 रन बनाए थे. टीम के कुल दो बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर सकते थे.
फिर इससे ज्यादा मजे की बात यह हुई कि ऑस्ट्रेलिया अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 47 रनों पर ढेर हो गई थी. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के सिर्फ 2 ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सके थे.
फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने 236/2 रन बनाकर 8 विकेट से जीत हासिल कर ली है. इस दौरान टीम के लिए ग्रीम स्मिथ ने 15 चौकों की मदद से 101* रन बनाए थे. इसके अलावा हाशिम अमला ने 21 चौकों की मदद से 112 रन जड़े थे.
ये भी पढ़ें...