WTC Final: ये 3 प्लेयर्स करेंगे ऑस्ट्रेलिया की नाक में दम, दक्षिण अफ्रीका को पहली बार बनाएंगे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन
WTC Final 2025: साल 2025 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला जून में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा.
South Africa vs Australia WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल जून महीने में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया लगातार दूसरी बार फाइनल खेल रहा होगा, लेकिन अफ्रीका पहली बार खिताब के लिए दावेदारी पेश कर रहा होगा. पिछली दोनों बार की तरह इस बार भी फाइनल मैच इंग्लैंड के लॉर्ड्स मैदान में खेला जाएगा. यहां आइए जानते हैं वो कौन से तीन खिलाड़ी हैं जो अफ्रीका को पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का विजेता बना सकते हैं.
1. कैगिसो रबाडा
कैगिसो रबाडा अब पिछले कई सालों से दक्षिण अफ्रीका के लीड गेंदबाज बने रहे हैं. उन्होंने साल 2024 में 8 टेस्ट मैचों में कुल 34 विकेट चटकाए और वो हालिया पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में संयुक्त रूप से सबसे अधिक विकेट (10) लेने वाले गेंदबाज भी रहे. चूंकि फाइनल मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जाएगा, जहां रबाडा जमकर कहर बरपाते हैं. लॉर्ड्स मैदान में रबाडा ने अब तक सिर्फ 2 मैचों में 13 विकेट चटका डाले हैं. इसलिए वो जरूर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में दक्षिण अफ्रीका के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं.
2. मार्को जानसेन
मार्को जानसेन के लिए साल 2024 गेंदबाजी की दृष्टि से बहुत शानदार गुजरा. उन्होंने सालभर में 4 मैचों में 17.23 के बढ़िया औसत से कुल 22 विकेट झटके. वहीं लॉर्ड्स मैदान में कैगिसो रबाडा की तरह मार्को जानसेन भी अब तक प्रभावशाली साबित हुए हैं. जानसेन की लंबाई, गेंद में स्विंग और बाउंस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए बड़ी मुसीबत साबित हो सकता है. जानसेन की अहमियत इसलिए भी अधिक होगी क्योंकि वो जरूरत पड़ने पर बैटिंग भी कर सकते हैं.
3. रायन रिकेल्टन
रायन रिकेल्टन के टेस्ट आंकड़े अब तक बढ़िया रहे हैं. उन्होंने 17 पारियों में करीब 41 के औसत से 616 रन बनाए हैं. अब तक उनकी सबसे शानदार पारी पाकिस्तान के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में आई. इस मैच में उन्होंने 259 रनों की पारी खेल अपने करियर का पहला दोहरा शतक लगाया. इससे पहले उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ भी 101 रन की शतकीय पारी खेली थी. रिकेल्टन इसी शानदार फॉर्म को बरकरार रख पाते हैं तो जरूर दक्षिण अफ्रीका को पहली बार WTC का खिताब उठाने में मदद कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: