दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज अपने विकेट लेने वाले अंदाज के लिए जाने जाते हैं लेकिन तीसरे टेस्ट के फाइनल दिन उनकी धमाकेदार बल्लेबाजी भी देखने को मिली. महाराज ने इंग्लैंड के कप्तान जो रूट के एक ही ओवर में इतने रन मार दिए कि ये रिकॉर्ड क्रिकेट इतिहास में दर्ज हो गया. जो रूट ने 4 विकेट झटके लेकिन इंग्लैंड के नाम ये रिकॉर्ड बन गया.
82वें ओवर में दक्षिण अफ्रीका के दूसरे इनिंग्स में महाराज ने पहले तीन गेंदों पर 3 चौके मारे. इसके बाद अगली दो गेंदों में दो छक्के मारे और अंतिम गेंद पर एक लेग बाई. इस तरह से रूट के एक ही ओवर में 28 रन चले गए. बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में एक ओवर में किसी गेंदबाज को ये सबसे ज्यादा ज्वाइंट रन पड़े हैं. साल 2003-04 में भी ब्रायन लारा ने रॉबिन पीटरसन के एक ओवर में 28 रन मारे थे जिसमें 4,6,6,4,4,4 चौके, छक्के शामिल थे. तो वहीं 2013-14 में जार्ज बेली ने जेम्स एंडरसन को 28 रन मारे थे.
टेस्ट क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन
28- ब्रायन लारा vs रॉबिन पीटरनस - 2003-04
28- जार्ज बेली vs जेम्स एंडरसन- 2013-14
28- केशव महाराज vs जो रूट- 2019-20
27- शाहिद अफरीदी vs हरभजन सिंह- 2005-06
26- क्रेग मैकमिलन vs यूनिस खान (2000-01)
दक्षिण अफ्रीका ये मैच एक इनिंग्स और 53 रनों से हार गया. यहां इंग्लैंड के पास 2-1 की सीरीज लीड आ गई है.
SA vs ENG: दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी केशव महाराज ने इंग्लैंड के कप्तान जो रूट के एक ही ओवर में जड़ दिए 4,4,4,6,6,4b
ABP News Bureau
Updated at:
21 Jan 2020 01:49 PM (IST)
82वें ओवर में दक्षिण अफ्रीका के दूसरे इनिंग्स में महाराज ने पहले तीन गेंदों पर 3 चौके मारे. इसके बाद अगली दो गेंदों में दो छक्के मारे और अंतिम गेंद पर एक लेग बाई. इस तरह से रूट के एक ही ओवर में 28 रन चले गए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -