वनडे सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन को बरकरार रखते हुए भारत ने जोहान्सबर्ग के वांडरर्स पर खेले गए पहले टी 20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 28 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली. टॉस जीतने के बाद साउथ अफ्रीका ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया लेकिन ये फैसला उनके लिए गलत साबित हुआ.


शिखर धवन के 39 गेंद पर 72 रनों की तूफानी पारी की बदौलत टीम इंडिया ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 203 रन बनाए. धवन के बाद मनीष पांड ने नाबाद 29 और कप्तान कोहली ने 26 रनों की पारी खेली. जवाब में साउथ अफ्रीका 9 विकेट खोकर 20 ओवर में 175 रन ही बना सका. उसके लिए रेजा हेन्डरिक्स ने सबसे अधिक 70 रन बनाए. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाया. भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने सबसे अधिक पांच विकेट लिए.


भारत की इस जीत में कुछ शानदार रिकॉर्ड भी बने.


टॉस हारने के बाद भारत के बल्लेबाजों ने शुरुआती ओवर से ही मेजबान टीम पर दबाव बनाना शुरू कर दिया. बल्लेबाजों के तूफानी पारी के साथ भारत ने टी 20 क्रिकेट के पावरप्ले में अपना सबसे बड़ा स्कोर भी बनाया.


रोहित शर्मा ने पहले ओवर में 18 रन बनाए और धवन के साथ तेज टीम को तेज शुरुआत दी. दूसरे ओवर में रोहित आउट हो गए जिसके बाद सुरेश रैन मैदान पर आए. रैना और धवन ने दूसरे विकेट के लिए 26 रनों की साझेदारी. रैना 15 रन बनाकर आउट हुए जिसके बाद कप्तान कोहली ने धवन के साथ पावरप्ले में भारत को कोई झटका नहीं लगने दिया. भारत का जब पावरप्ले खत्म हुआ तो स्कोर बोर्ड पर 78 रन आ चुके थे. भारत ने अपने 2009 में श्रीलंका के खिलाफ पावर प्ले में 77 रन के स्कोर को पीछे छोड़ दिया था.


पावरप्ले में सबसे अधिक रन बनाने के बाद भारत ने सिर्फ 8.2 ओवर में सौ रन बना लिए जो क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में टीम का सबसे तेज शतक है. इतना ही नहीं अंत में भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना सबसे बड़ा स्कोर भी खड़ा किया. पहली बार भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 200 का आंकड़ा पार किया.


बल्लेबाजी के रिकॉर्ड के बाद मैच में बारी थी गेंदबाजों की और मोर्चा संभाला तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने. अपने चार ओवर के स्पेल में 24 रन देकर पांच विकेट लेने के साथ ही कुमार ने भारतीय टी 20 क्रिकेट इतिहास में अपना नाम दर्ज करवा लिया.


भुवनेश्वर भारत की ओर से टी 20 क्रिकेट में पांच विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बने. वहीं सभी गेंदबाजों की बात करें तो स्पिनर युजवेन्द्र चहल के बाद टी 20 क्रिकेट में पांच विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने. इतना ही नहीं अपने इस खास 'पंच' के साथ भुवनेश्वर भारत की ओर तीनों फॉर्मेट में पांच विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज भी बन गए हैं.