साउथ अफ्रीका और भारत के बीच पहले टेस्ट का पहला सेशन: केपटाउन में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले सेशन में साउथ अफ्रीका ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए तीन विकेट पर 107 रन बना लिए हैं. कप्तान फाफ डूप्लेसिस 37 और दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स 59 रन बनाकर खेल रहे हैं.

टॉस जीतने के बाद साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने उनके फैसले को गलत साबित करते हुए एक के बाद एक तीन जोरदार झटके दिए. तेज गेंदबाजों को पहले घंटे में पिच से काफी मदद मिल रही थी जिसका फायदा भुवी ने उठाया और डीन एल्गर(0) को मैच की तीसरी ही गेंद पर विकेट के पीछे कैच करवा कर शानदार आगाज किया.

अगले ही ओवर की अंतिम गेंद पर भुवी ने ऐडन मार्कराम(5) को LBW कर भारत को दूसरी सफलता भी दिला दी. अपने तीसरे ओवर में अनुभवी हाशिम अमला(3) को विकेट के पीछे आउट कराकर साउथ अफ्रीका खेमे में सनसनी मचा दी. लेकिन इसके बाद मैदान पूरी तरह से बल्लेबाजों के पक्ष में चला गया. जिसमें भारतीय गेंदबाजों का भी अहम योगदान रहा.

डेब्यू कर रहे जसप्रीत बुमराह वनडे और टी 20 मोड से बाहर आते नहीं दिखे और लगातार ओवर पिच गेंदबाजी कर बल्लेबाजों को तेज रन बनाने का मौका दे दिया. उन्होंने सात ओवर में अब तक 31 रन लुटाए हैं.

दो साल बाद वापसी कर रहे डीविलियर्स आज पुराने रंग में दिखे और मैच का 9वां ओवर ले कर आए भुवी के ओवर में चार चौके लगाए. उन्होंने 55 गेंद पर अपना 41वां अर्द्धशतक पूरा किया. 59 रन पर नाबाद खेल रहे डीविलियर्स ने अपनी पारी में अब तक 11 चौके लगाए हैं. दूसरी तरफ कप्तान फाफ ने विकेट पर थोड़ा समय लिया और धीरे-धीरे अपनी पारी को आगे बढ़ाया. उन्होंने अपनी पारी में सात चौके लगाए हैं. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 95 रनों की अटूट साझेदारी कर ली है.

इससे पहले केपटाउन के न्यू लैंड्स मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टीम में बड़ा बदलाव करते हुए जसप्रीत बुमराह को टेस्ट कैप देने का फैसला किया तो वहीं खराब फॉर्म से जूझ रहे उप-कप्तान अजिंक्ये रहाणे को बाहर रख सबको हैरान कर दिया.