एक बार फिर चोट के शिकार हुए स्टेन: साउथ अफ्रीका और भारत के बीच केपटाउन में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन वही हुआ जिसकी आशंका साउथ अफ्रीका के कोच ने जताई थी. दो साल बाद टेस्ट टीम में वापसी करने वाले तेज गेंदबाज डेल स्टेन एक बार फिर चोटिल हो गए हैं और तीन मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं.

भारत के पारी के दौरान अपना 18वां ओवर ले कर आए स्टेन तीसरी गेंद पर एड़ी में चोट खा बैठे. रन अप पर आते-आते उन्होंने गेंदबाजी रोक दी और गेंद फिलेंडर को सौंप कर पवेलियन लौट गए. इस दौरान उनकी चाल ज्यादा बदली नहीं थी लेकिन स्केन के बाद साफ हो गया कि उनके टिशू डैमेज हो गए हैं और वो अगले 4-6 हफ्ते तक मैदान पर वापसी नहीं कर पाएंगे.

चार तेज गेंदबाजों के साथ मैच में उतरी साउथ अफ्रीका अब इस टेस्ट में तीन तेज गेंदबाजों के साथ ही गेंदबाजी कर सकेगी.

स्टेन नवंबर 2016 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे थे. 34 साल के स्टेन इससे पहले दो बार अपने कंधों में लगी चोट से काफी परेशान थे. उनकी वापसी को लेकर कोच ओर्टिस गिबस्न ने कहा था कि वो स्टेन को लेकर रिस्क नहीं लेना चाहते क्योंकि अगर बीच मैच के दौरान वो चोटिल होते हैं तो टीम को नुकसान उठाना पड़ सकता है.


स्टेन ने अपने 17.3 ओवर के स्पेल में 51 रन देकर दो विकेट झटके थे.