India vs South Africa 1st Test Day 1: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट का पहला दिन विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा के नाम रहा. बारिश से बाधित पहले टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया ने 8 विकेट पर 208 रन बना लिए. केएल राहुल 70 रनों पर नाबाद हैं. वहीं कगिसो रबाडा ने पांच विकेट झटके.
पहले टेस्ट में टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही थी. कप्तान रोहित शर्मा 05, शुभमन गिल 02 और यशस्वी जायसवाल 17 रन बनाकर आउट हो गए. सिर्फ 24 रनों पर तीन विकेट गिरने के बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने पारी को संभाला. इन दोनों ने इसके बाद पहले सेशन में कोई विकेट नहीं गिरने दिया और स्कोर को 91 तक ले गए.
इसके बाद दूसरे सेशन के पहले ही ओवर में अय्यर आउट हो गए. उन्होंने 50 गेंद में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 31 रन बनाए. रबाडा ने अय्यर को बोल्ड आउट आउट किया. इसके बाद रबाडा ने किंग कोहली को भी आउट कर दिया. कोहली ने 5 चौकों की मदद से 38 रन बनाए. दूसरे सेशन के खत्म होने तक भारत ने 7 विकेट गंवा दिए थे.
एक छोर से लगातार विकेट गिरते रहे, लेकिन केएल राहुल डटे रहे और दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों का हिम्मत के साथ सामना किया. तीसरे सेशन में 59वें ओवर के बाद खराब रोशनी के कारण खेल में रुकावट आयी और फिर बारिश के कारण आगे का खेल संभव नहीं हुआ. अंपायरों ने इसके बाद दिन के खेल को समाप्त घोषित कर दिया.
स्टंप्स के समय केएल राहुल 105 गेंद में 70 रन बनाकर खेल रहे थे. क्रीज पर उनके साथ मोहम्मद सिराज (शून्य) मौजूद थे. राहुल ने अपनी पारी में अब तक 10 चौके और दो छक्के जड़े हैं. पहले दिन रबाडा ने लंबे समय तक ऑफ स्टंप के बाहर मुश्किल लाइन लेंथ पर गेंदबाजी करके भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया. उन्होंने अब तब 17 ओवर में 44 रन देकर पांच विकेट लिए हैं, जो भारत के खिलाफ उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
लंच और चाय के विश्राम के बीच भारत ने चार विकेट गंवाये और यह चारों सफलता रबाडा के नाम रही. उन्होंने रोहित शर्मा, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर (31) को चतुराई से गेंदबाजी कर आउट किया. उन्होंने रविचंद्रन अश्विन और कुछ आक्रामक शॉट लगाने वाले शार्दुल ठाकुर (24) का विकेट लेकर टेस्ट क्रिकेट में 14वीं बार पांच विकेट लेने का कारनामा पूरा किया.
यह भी पढ़ें-