केपटाउन टेस्ट के दूसरे दिन भारत की पारी - साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारत की पारी 209 रनों पर सिमट गई. पहली पारी के आधार पर मेजबान टीम को 77 रनों की बढ़त मिली है. भारत के लिए हार्दिक पांड्या ने महत्वपूर्ण पारी खेलते हुए टीम को संकट से बाहर निकाला. पांड्या सात रनों से अपने दूसरे शतक से चूक गए लेकिन उनकी ये पारी आने वाले कई सालों तक क्रिकेट फैन्स को याद रहेगी.
पांड्या ने भुवनेश्वर कुमार(25) के साथ आठवें विकेट के लिए 99 रनों की साझेदारी कर टीम बड़ी मूसीबत से बाहर निकाला. साउथ अफ्रीका की ओर से फिलेंडर और रबाडा ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि स्टेन और मोर्कल को दो-दो सफलताएं मिली.
पांड्या ने संकट में बिखरती दिख रही भारत को संभालते हुए एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. 95 गेंदों की अपनी पारी में उन्होंने 14 चौके और 1 शानदार छक्का लगाया. पांड्या और भुवनेश्वर के बीच यह साझेदारी तब आई जब भारत ने अपने सात विकेट महज 92 रनों पर ही खो दिए थे.
दूसरे दिन के पहले सेशन में भारत ने रोहित शर्मा (11) का विकेट खोया, लेकिन दूसरे सेश में उसने तीन और विकेट खो दिए जिसमें सबसे अहम विकेट चेतेश्वर पुजारा (26) का था. पुजारा को 76 के कुल स्कोर पर वार्नोन फिलेंडर ने कप्तान फाफ डु प्लेसिस के हाथों कैच कराया. पांच रन बाद फिलेंडर ने रविचंद्रन अश्विन (12) को पवेलियन भेज दिया. 92 के कुल स्कोर पर ऋद्धिमान साहा बिना खाता खोले डेल स्टेन का शिकार हो गए.
यहां पांड्या ने कदम रखा हालत के विपरीत आतिशी अंदाज में वापसी की. पारी को संभालने में भुवनेश्वर ने पांड्या का बखूबी साथ दिया और सूझबूझ भरी पारी खेली. भुवनेश्वर ने 86 गेंदों की अपनी पारी में चार चौके लगाए.
इससे पहले, पहले दिन का अंत तीन विकेट के नुकसान पर 28 रनों पर करने वाली भारतीय टीम को रोहित और पुजारा से ही उम्मीदे थीं. इस जोड़ी ने शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन रोहित बीच में ही पुजारा का साथ छोड़ गए. वह कागिसो रबादा की गेंद पर पगबाधा करार दे दिए गए.
इसके बाद हालांकि पुजारा और अश्विन ने लंच तक कोई और विकेट नहीं गिरने दिया था.
इससे, पहले भारतीय गेंदबाजों ने पहले दिन साउथ अफ्रीका को 286 रनों पर सीमित कर दिया था. उसके लिए अब्राहम डिविलियर्स 65 और फाफ डु प्लेसिस 62 रन बनाए.
भारत के लिए भुवनेश्वर ने चार विकेट लिए. अश्विन ने दो विकेट चटकाए. मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और पांड्या को एक-एक विकेट मिला.
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
SA vs IND: पांड्या की तूफानी पारी के बाद 209 सिमटी टीम इंडिया
ABP News Bureau
Updated at:
06 Jan 2018 02:32 PM (IST)
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारत की पारी 209 रनों पर सिमट गई. पहली पारी के आधार पर मेजबान टीम को 77 रनों की बढ़त मिली है.
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -