बुमराह का डेब्यू और वो खास विकेट: दो साल में छोटे फॉर्मेट के 63 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने के बाद जसप्रीत बुमराह ने साल 2018 के पहले मुकाबले के साथ टेस्ट डेब्यू किया. साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन के न्यूलैंड्स टेस्ट के साथ बुमराह ने टेस्ट डेब्यू किया. बुमराह भारत के 290वें टेस्ट क्रिकेटर बने.
अपने खास एक्शन और यॉर्कर के कारण सीमित ओवरों में काफी सफल रहे बुमराह ने अब तक 31 वनडे मैचों में 56 और 32 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 40 विकेट लिए हैं.
दिलचस्प बात यह है कि बुमराह को सीमित ओवरों की इस सफलता के आधार पर टेस्ट टीम में जगह दी गयी क्योंकि उन्होंने पिछले एक साल के दौरान कोई फर्स्ट क्लास मैच नहीं खेला. बुमराह ने अपना आखिरी प्रथम श्रेणी मैच रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल के रूप ठीक एक साल पहले एक से चार जनवरी 2017 को गुजरात की तरफ से झारखंड के खिलाफ नागपुर में खेला था. बुमराह ने अब तक 26 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 25.33 की औसत से 89 विकेट लिए हैं.
वह साउथ अफ्रीकी सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सातवें भारतीय हैं. उनसे पहले अजय जडेजा, प्रवीण आमरे (1992-93), डोडा गणेश (1996-97), वीरेंद्र सहवाग, दीप दासगुप्ता (2001-02) और जयदेव उनादकट (2010-11) ने भी साउथ अफ्रीका में ही अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था.
बुमराह ने महान बल्लेबाज एबी डीविलियर्स को बोल्ड कर अपना पहला टेस्ट विकेट लिया. शुरुआती झटकों से उबारते हुए डीवीलियर्स ने कप्तान फाफ डूप्लेसिस के साथ चौथे विकेट के लिए 114 रनों की साझेदारी की. भारत को मैच में वापसी के लिए मजबूत होती जा रही साझेदारी को तोड़ना जरूरी था और बुमराह ने वो सफलता डीविलियर्स के रूप में दिलाई. उन्होंने 84 गेंद पर 65 रन की पारी खेली जिसमें 11 चौके शामिल रहे.
डीविलियर्स के आउट होने के बाद एक बार फिर भारतीय गेंदबाजों ने मैच में वापसी कर ली.
खिलाड़ी नंबर 290: जिसे पहला विकेट रहेगा जिन्दगी भर याद
ABP News Bureau
Updated at:
05 Jan 2018 01:10 PM (IST)
दो साल में छोटे फॉर्मेट के 63 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने के बाद जसप्रीत बुमराह ने साल 2018 के पहले मुकाबले के साथ टेस्ट डेब्यू किया. साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन के न्यूलैंड्स टेस्ट के साथ बुमराह ने टेस्ट डेब्यू किया.
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -