केपटाउन टेस्ट में ढह गई साउथ अफ्रीका की पहली पारी -  भुवनेश्वर कुमार की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने केप टाउन में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन साउथ अफ्रीका की पारी 286 रनों पर समेट दी. भुवनेश्वर ने शुरुआती तीन विकेट के साथ कुल चार विकेट लिए. वहीं अश्विन ने पहली बार साउथ अफ्रीका में टेस्ट विकेट लिया उन्होंने दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा.  इनके अलावा मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या,जस्प्रीत बुमराह और आर अश्विन ने एक-एक विकेट लिए. केशव महाराज रन आउट हुए.

पहले सेशन में भुवी ने साउथ अफ्रीका के टॉप ऑर्डर को तहस नहस करते हुए 12 रन पर तीन विकेट गिरा दिए. जिसके बाद दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स(65) और कप्तान फाफ डू प्लेसिस(62) ने पारी संभालने की कोशिश की. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 114 रनों की साझेदारी कर भारतीय टीम पर दबाव बनाना शुरू ही किया था कि बुमराह ने उनकी गिल्लियां बिखेर कर टेस्ट में अपना पहला विकेट हासिल किया. डिविलियर्स ने 84 गेंदें खेलीं और 11 चौके लगाए.

अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस (62) ने इस सेशन में अपना अर्द्धशतक पूरा किया. वह अच्छी लय में थे, लेकिन पांड्या की एक गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा के हाथों में चली गई. साहा ने गेंद को पकड़ने में कोई गलती नहीं की. प्लेसिस ने अपनी पारी में 104 गेंदों का सामना किया और 12 चौके लगाए.

विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक तेजी से रन बनाने के मूड में थे. उन्होंने आते ही कुछ अच्छे शॉट्स लगाए. डी कॉक ने 40 गेंदों में सात चौकों की मदद से 43 रनों की पारी खेली. उनकी पारी का अंत भुवनेश्वर ने साहा के हाथों कैच कराया.

वेर्नोन फिलेंडर भी अच्छी लय में दिख रहे थे, लेकिन मोहम्मद शमी की एक शानदार गेंद उनकी गिल्लियों को छूकर चली गई. उन्होंने 35 गेंदों में चार चौकों की मदद से 23 रनों की पारी खेली.

टी के बाद केशव महाराज(35) अश्विन के बेहतरीन खेल के सामने रन आउट हुए. रबाडा(26) के रूप में अश्विन ने साउथ अफ्रीका में अपना पहला टेस्ट विकेट हासिल किया. अश्विन ने मोर्ने मोर्कल(2) को LBW आउट कर पहले ही दिन मेजबान टीम का पुलिंदा बांध दिया.