साउथ अफ्रीका को पांचवें वनडे में 73 रनों की जीत के साथ भारत ने पहली बार साउथ अफ्रीका में किसी सीरीज को अपने नाम किया. छह मैचों की वनडे सीरीज में भारत अब 4-1 से आगे है. सीरीज का अंतिम मुकाबला 16 फरवरी को सेंचुरियन में खेला जाएगा और उससे पहले ही कप्तान विराट कोहली ने अपनी रणनीति बना ली है.
कप्तान कोहली ने मैच के बाद कहा कि वो अंतिम मुकाबले में बेंच स्ट्रैंथ को परखने की कोशिश करेंगे लेकिन महज औपचारिकता बन चुके इस मुकाबले में टीम के जज्बे में कोई कमी नहीं होगी.
कोहली ने कहा, ‘‘इस सीरीज को जीतने के बाद हम बैठकर विचार करेंगे कि कहां सुधार किया जा सकता है. फिलहाल 4-1 काफी अच्छा लग रहा है. जिसे हम 5-1 करना चाहेंगे. हालाकि इन हालात में अगले मैच में कुछ और खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता जीतना है और हम जीतने के लिए कुछ भी करेंगे.’’
सीरीज में कोहली और कलाई के स्पिनरों कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन कप्तान ने कहा कि सीरीज में मिली जीत टीम प्रयास का नतीजा है.
भारत ने पहले तीन वनडे में साउथ अफ्रीका को हराया लेकिन बारिश से बाधित चौथे मुकाबल में टीम को हार मिली. कयास लगाए जा रहे थे कि मैच जीतने के बाद मेजबान टीम बेहतर कम बैक करते हुए भारत को सीरीज जीतने से रोके लेकिन रोहित शर्मा की शानदार शतकीय पारी और बाद में कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने सीरीज अपने नाम किया.
इनपुट भाषा से