SA vs IND 2nd T20 Live Scorecard & Update


साउथ अफ्रीका का जवाब -


सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेले गए दूसरे टी 20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने भारत को छह विकेट से हरा दिया. साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए 189 रनों का लक्ष्य था जिसे टीम ने चार विकेट खोकर 8 गेंद पहले हासिल कर लिया. इस जीत के साथ तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है.

साउथ अफ्रीका की जीत में सबसे बड़ा योगदान रहा हाइनरिक क्लासेन का. अपने होम ग्राउंड पर खेल रहे हाइनरिक क्लासेन ने नाबाद 69 रनों की पारी खेल सबका दिल जीत लिया. भारत के तेज गेंदबाज से लेकर स्पिनर युजवेन्द्र चहल तक उनके निशान पर रहे. अपनी 30 गेंदों की पारी में इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने तीन चौके और 7 गगनभेदी छक्के लगा कर भारत ले जीत छीन ली. चहल इस मुकाबले में खासे मंहगे साबित हुए और चार ओवर में 64 रन लुटा गए.

क्लासेन को कप्तान जे पी डुमिनी (नाबाद 64) का अच्छा साथ मिला. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी कर भारत की वापसी की हर संभावना को खत्म कर दिया. क्लासेन ने पहले उनादकट को अपने निशाने पर लिया. आते ही ओवर में दो छक्के लगाकर पहले तो उन्होंने डकवर्थ-लुइस की किसी भी तरह की संभावना को खत्म किया और फिर भारत के हर गेंदबाज पर रन बटोरने शुरु कर दिए. लेग स्पिनर युजवेन्द्र चहल खास तौर पर उनके निशाने पर रहे. रिवर्स स्वीप के साथ विथ द स्पिन कवर के ऊपर से कई बेहतरीन शॉट खेले.

मैच जब साउथ अफ्रीका की झोली में जाता दिख रहा था तभी 14वें ओवर में गेंदबाजी करने आए उनादकट ने क्लासेन को धोनी के हाथों कैच करा कर राहत भरी सांस ली. कुछ देर बाद डेविड मिलर भी पांड्या की गेंद पर चलते बने लेकिन दूसरी तरफ डुमिनी कप्तानी पारी खेल रहे थे. लगातार गेंद पर छक्का लगाकर डुमिनी ने टीम को शानदार जीत दिला दी.


इस रिकॉर्ड को कभी याद नहीं करना चाहेंग चहल-  टी 20 क्रिकेट में भारत की ओर से एक मैच में सबसे अधिक छक्का खाने वाले गेंदबाज बन गए हैं युजवेन्द्र चहल. चहल के चार ओवर में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने कुल सात छक्के लगाए जो सबसे अधिक है. इससे पहले 2009 में ऑस्ट्रेलिया ने रविन्द्र जडेजा के ओवर में छह छक्के लगाए थे. चहल आज काफी मंहगे साबित हुए उन्होंने 4 ओवर में 64 रन लुटाए.


विकेट, ओवर 14.5 - क्लासेन के आउट होने के बाद प्रेशर साउथ अफ्रीका पर था और इसका फायदा हार्दिक पांड्या ने उठाया. डेविड मिलर के लिए लेग साइड बाउंड्री पर तीन फील्डर के साथ गेंदबाजी कर रहे पांड्या ने शॉर्ट गेंद फेंक मिलर को खेलने पर विवश किया और धवन ने कैप लपक कर उन्हें धन्यवा दिया. साउथ अफ्रीका का स्कोर 141 पर 4


विकेट, ओवर 13.1 - खतरनाक बल्लेबाजी कर मैच भारत की हाथों से निकालने की ओर बढ़ चले क्लासेन को जयदेव उनादकट ने विकेट के पीछे कैच करा कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई. क्लासेने ने 30 गेंदों पर 69 रनों की धमाकेदार आकर्षक और मनोरंजक पारी खेली. अपनी पारी नें उन्होंने सात छक्के और तीन चौके लगाए. साउथ अफ्रीका 131 पर 3







 


पावरप्ले - 189 रनों के लक्ष्य को हासिल करने उतरी साउथ अफ्रीका ने पहले छह ओवर में दो विकेट गंवा कर 50 रन बना लिए हैं. कप्तान डुमिनी और क्लासेन इस वक्त क्रीज पर मौजूद.


विकेट,ओवर 4.6 - साउथ अफ्रीका की उम्मीदों को लगा बड़ा झटका, सलामी बल्लेबाज हेन्ड्रिक्स शार्दुल ठाकुर की गेंद पर मिड विकेट पर हार्दिक पांड्या के हाथों लपके गए. साउथ अफ्रीका 38 पर 2. डकरवर्थ लुइस के हिसाब से इस वक्त साउथ अफ्रीका को 41 रन बनाने थे.


विकेट,ओवर 3.5- जयदेव उनादकट ने भारत को पहली सफलता दिलाई. अराउंड द विकेट गेंदबाजी करने आए उनादकट की उछाल लेती गेंद पर चकमा खा गए स्मट्स(9 गेंद पर 2 रन) और रैना ने आसान कैच लेकर उन्हें पवेलियन की राह दिखाई. साउथ अफ्रीका 24 पर 1


 


भारत की पारी -


मनीष पांडे(48 गेंद पर 79 रन) और पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के शानदार नाबाद अर्द्धशतकीय पारी की बदौलत भारत ने दूसरे टी 20 में साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए 189 रनों का लक्ष्य रखा है. भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 188 रन बनाए. सलामी जोड़ी के साथ कप्तान विराट कोहली के जल्द आउट होने के बाद पांडे ने मोर्चा संभाला और 50 गेंद पर 85 रनों की नाबाद पारी खेली. अंतिम के ओवर में धोनी ( नाबाद 50) ने पुराने लय में लौटते हुए टी 20 करियर का दूसरा अर्द्धशतक लगाया. भी कुछ हाथ दिखाए और टीम के स्कोर को पांच विकेट पर 185 तक पहुंचाने में पांडे का अच्छा साथ निभाया.

धोनी ने अपनी 28 गेंदों की पारी में पारी में चार चौके और तीन बेहतरीन छक्के लगाए. 90 रन के कुल योग पर रैना के आउट होने के बाद मैदान पर आए पूर्व कप्तान ने पांचवें विकेट लिए पांडे के साथ  9.2 ओवर में 98 रनों की साझेदारी कर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. भारत ने आखिरी के 10 ओवर में एक विकेट खोकर 103 रन बनाए.


अर्द्धशतक - मनीष पांडे ने 33 गेंद पर टी 20 करियर का दूसरा अर्द्शतक लगाया,  अपनी इस पारी में उन्होंने चार चौके और दो छक्के लगाए हैं. भारत15 ओवर के बाद 124 पर 4







 
विकेट, ओवर 10.4 -
24 गेंद पर 33 रनों की छोटी लेकिन अच्छी पारी खेलने के बाद सुरेश रैना फेलिहकवायो की गेंद पर LBW होकर पवलेयिन लौटे. अपनी पारी में रैना ने 5 चौके लगाए. भारत 90 पर 4


पावरप्ले - शुरुआती ओवर में भारतीय टीम ने एक बार फिर आक्रामक रवैया अपनाया लेकिन पांचवें और छठे ओवर में शिखर धवन और कप्तान विराट कोहली के आउट होने के बाद रन बनाने की रफ्तार  धीमी पड़ गई. इस दौरान टीम ने 36 गेंद पर 3 विकेट गंवा कर सिर्फ 45 रन ही बना पाई. जूनियर डाला ने पहले रोहित शर्मा और फिर कप्तान कोहली को आउट कर टीम को शानदार और मनचाही शुरुआत दी.

पावरप्ले का आगाज मेडन के साथ हुआ तो अंतिम ओवर में कोई रन नहीं आए. दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर उसे रोहित शर्मा के रूप में पहला झटका लगा. लेकिन इसके बाद पिछले मैच में अर्द्धशतकीय पारी खेलने वाले शिखर धवन ने सुरेश रैन के साथ 3.1 ओवर में 44 रनों की साझेदारी की. धवन अनलकी रहे और कप्तान डुमिनी की फुलटॉस गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे. अगले ही ओवर में कोहली 1 रन बनाकर आउट हुए. 


पहले मैच में अपनी पारी को जहां रैना ने खत्म किया था दसरे मैच में उसी आक्रामकता को उन्होंने जारी रखा और पावरप्ले में चार बेहतरीन चौके लगाए.

 







 


विकेट,ओवर 5.3 - कप्तान विराट कोहली डाला की उछाल लेती गेंद पर खुद को संभाल नहीं पाए और विकेट के पीछे लपके गए. कोहली सिर्फ 1 रन बनाकर हुए आउट भारत 45 पर 3


विकेट,ओवर 4.2 - कप्तान डुमिनी की फुलटॉस गेंद को सीधे मिड ऑन के हाथों में खेल कर अपना विकेट गंवाया शिखर धवन ने. धवन ने 14 गेंद पर 24 रनों की पारी खेली भारत 44 पर 2


मौरिस पर धवन का वार -  दूसरे ओवर में धवन ने मोर्चा संभाला और मौरिस की के ओवर में दो चौके और दो छक्कों के साथ कुल 20 रन बटोरे. भारत 28 पर 1


विकेट, ओवर 1.1 -  रोहित शर्मा एक बार फिर फ्लॉप रहे. धवन तो बच गए लेकिन रोहित डाला के ओवर की पहली गेंद पर LBW होकर पवेलियन लौटे. भारत 0 पर 1. सुरेश रैना बल्लेबाजी के लिए आए.

पहला ओवर -  क्रिस मौरिस की पहली ही गेंद पर शिखर धवन के ऊपर खतरा मंडराने लगा था. LBW की अपील को अंपायर ने सही ठहराते हुए आउट दिया लेकिन रिव्यू ने उन्हें बचा लिया.इसके बाद पूरे पांच गेंद तक धवन रन के लिए तरसे और पावरप्ले का पहला ओवर मेडन निकला.


टॉस रिपोर्ट -


साउथ अफ्रीका और भारत के बीच दूसरा टी 20 मुकाबला सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जा रहा है. साउथ अफ्रीका के कप्तान जे पी डुमिनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. बारिश के कारण पिच पर नमी होगी और कप्तान इसी का फायदा उठाना चाहते हैं.







 



भारतीय टीम ने जोहान्सबर्ग में पहला टी20 मैच 28 रन से जीता था और अगर वह अपने इस प्रदर्शन को जारी रखती हैं तो फिर वह इस दौरे में दूसरी सीरीज अपने नाम करने में कामयाब होगी. टेस्ट सीरीज में 1-2 से मिली हार के बाद भारत ने वनडे सीरीज 5-1 से जीती थी. विराट कोहली ब्रिगेड अब टी20 सीरीज जीतकर साउथ अफ्रीका दौरे का सुखद अंत करना चाहेगी.

आंकड़ों और रिकॉर्ड को देखें को भारत के लिए यह शानदार रहा है. 2012 में आखिरी बार भारत को इस देश में क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में हार मिली थी. उसके बाद से टीम को यहां साउथ अफ्रीका के हाथों हार नहीं मिली.

दूसरे टी 20 के लिए साउथ अफ्रीका की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है जबकि भारत को जसप्रीत बुमराह के बगैर ही मैदान पर उतरना होगा. बुमराह के पेट में तकलीफ है ऐसे में उनकी जगह तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को शामिल किया है.


टीमें:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, मनीष पांडे, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, शार्दूल ठाकुर.

दक्षिण अफ्रीका: ज्यां पॉल ड्यूमिनी (कप्तान), फरहान बेहरदीन, जूनियर डाला, रीजा हेंड्रिक्स, हेइनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, क्रिस मौरिस, डेन पेटरसन, अंदिले फेहुलकवायो, तबरेज शम्सी, जोन-जोन सम्ट्स.