287 के लक्ष्य के सामने महज 135 रनों पर ढेर हुई टीम इंडिया- सेंचुरियन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के हाथों भारत को 135 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा. इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. चौथी पारी में भारत के सामने 287 रनों का लक्ष्य था लेकिन पांचवें दिन के पहले सेशन में ही पूरी टीम 151 रनों पर ढेर हो गई. साउथ अफ्रीका के लिए डेब्यू कर रहे लुंगी एनगीडी ने दूसरी पारी पारी में छह बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा.
मैच के पांचवें दिन भारत को 252 रन बनाने थे लेकिन सभी सात विकेट सिर्फ 116 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए. 35 रन पर 3 विकेट से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम ने 15 ओवर तक अफ्रीका गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसाया लेकिन चेतेश्वर पुजारा(19) ने दूसरी पारी में भी अपना विकेट विरोधी टीम को रन आउट के रूप तोहफे स्वरूप दे दिया. पूजारा भारतीय टेस्ट इतिहास में दोनों पारी में रन आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बने.
पुजारा के बाद कल के नाबाद बल्लेबाज पार्थिव पटेल भी 19 रन बनाने के बाद कागिसो रबाडा की गेंद पर मोर्कल को कैच थमा गए. पहली पारी में फ्लॉप रहने वाले हार्दिक पांड्या दूसरी पारी में भी फ्लॉप रहे और सिर्फ 6 रन बनाकर एक गैर जरूरी शॉट खेल कर विकेट के पीछे कैच थमा गए.
भारत की ओर से रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 47 रन बनाए लेकिन मैच पहले ही भारते के हाथों से फिसल गई थी. 74 गेंदों की अपनी पारी में उन्होंने 6 चौके और 1 छक्का लगाया. आर अश्विन सिर्फ 3 रन बनाकर एनगीडी के शिकार बने. मोहम्मद शमी ने खुल कर खेला और 28 रन बनाने के बाद एनगीडी के पांचवें शिकार बने. जसप्रीत बुमराह आउट होने वाला आखिरी बल्लेबाज थे.
SA vs IND: दूसरे टेस्ट में भारत की करारी हार, साउथ अफ्रीका ने 2-0 से सीरीज अपने नाम किया
ABP News Bureau
Updated at:
17 Jan 2018 10:24 AM (IST)
सेंचुरियन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के हाथों भारत को 135 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा. इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है.
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -