South Africa vs India 2nd Test: Johannesburg के Wanderers में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में 266 रनों पर ऑल आउट हो गई. पहली पारी में 27 रनों की बढ़त हासिल करने की वजह से मेज़बान टीम को 240 रनों का लक्ष्य मिला.
दूसरी पारी में भारत के लिए चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने अर्धशतक जड़े. पुजारा ने 86 गेंदो में 10 चौकों की मदद से 53 रनों की पारी खेली. वहीं रहाणे ने 78 गेंदो में आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 58 रन बनाए. वहीं हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) 84 गेंदो में 40 रनों पर नाबाद रहे.
दक्षिण अफ्रीका के लिए दूसरी पारी में Marco Jansen, Lungi Ngidi और Kagiso Rabada ने बेहतरीन गेंदबाजी. इन सभी ने तीन-तीन विकेट चटकाए. वहीं Duanne Olivier को एक सफलता मिली.
शार्दुल ठाकुर ने खेली विस्फोटक पारी
भारत के लिए निचले क्रम में बॉलिंग ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने 28 रनों की विस्फोटक पारी खेली. उन्होंने 24 गेंदो की अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया. वहीं ऋषभ पंत शून्य पर पवेलियन लौटे. इसके अलावा अश्विन ने 16 और जसप्रीत बुमराह ने सात रन बनाए. मोहम्मद सिराज के रूप में भारत ने अपना आखिरी विकेट गंवाया.
इससे पहले पहली पारी में भारतीय टीम कप्तान केएल राहुल के अर्धशतक के बावजूद 202 रन ही बना सकी थी. इसके जवाब में मेज़बान टीम ने 229 रन बनाकर 27 रनों की बढ़त हासिल की थी. अब दक्षिण अफ्रीका को सीरीज में बने रहने के लिए 240 रन बनाने हैं. भारतीय टीम तीन टेस्ट मैचों की सीरीज़ में 1-0 से आगे है.
Watch Video: गेंदबाज की चाल में ऐसा उलझा बल्लेबाज कि कर बैठा गलती, OUT हुआ तो वायरल हो गया वीडियो