IND vs SA 3rd ODI: इन चार दिग्गजों की टीम इंडिया से हुई छुट्टी, KL Rahul ने Playing 11 के चयन से सभी को किया हैरान
IND vs SA 3rd ODI: तीसरे वनडे में टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में चार बदलाव किए हैं. वहीं दक्षिण अफ्रीकी टीम एक बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है.
India vs South Africa 3rd ODI: केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेले जा रहे तीसरे वनडे में भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. दक्षिण अफ्रीका की टीम पहले बल्लेबाज़ी करेगी. राहुल ने कहा कि वह लक्ष्य का पीछा करना चाहते हैं. टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव हुए हैं.
तीसरे वनडे में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में चार बदलाव हुए हैं. सूर्यकुमार यादव, जयंत यादव, प्रसिद्ध कृष्णा और दीपक चाहर को मौका मिला है. वहीं भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर, वेंकटेश अय्यर और रविचंद्रन अश्विन की टीम से छुट्टी हो गई है.
वहीं दक्षिण अफ्रीकी कप्तान टेंबा बावुमा ने अपनी प्लेइंग इलेवन में सिर्फ एक बदलाव किया है. तबरेज़ शम्सी की जगह ऑलराउंडर ड्वेन प्रिटोरियस को अंतिम ग्यारह में जगह मिली है.
दक्षिण अफ्रीका जीत चुकी है सीरीज़
India vs South Africa 3rd ODI
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टीम इंडिया आज अपनी साख बचाने मैदान पर उतरी है. तीन मैचों की सीरीज फिलहाल दक्षिण अफ्रीका पहले ही अपने नाम कर चुकी है. इससे पहले मेज़बान टीम ने टेस्ट सीरीज़ भी अपने नाम की थी.
भारत की प्लेइंग इलेवन- केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, जयंत यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल.
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन- जानेमन मालन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्कराम, रस्सी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, ड्वेन प्रिटोरियस, लुंगी एनगिडी और सिसांडा मगला.