SOUTH AFRICA VS INDIA 3rd TEST 1ST DAY: साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के पहले दिन भारतीय पारी 187 रनों पर समिट गई. भारत के लिए कप्तान कोहली ने सर्वाधिक 54 रनों की पारी खेली तो चेतेश्वर पुजारा के बल्ले से 50 रन निकले. अपनी इस पारी के बाद उन्होंने कहा कि ऐसी कठिन पिच पर रन जुटाना काफी संतोषजनक रहा.

पुजारा ने सुपरस्पोर्ट से कहा, ‘‘यह उतना ही अच्छा स्कोर है जैसा सामान्य पिच पर 300 रन बनाना. मैंने अभी तक जितनी मुश्किल पिचों पर बल्लेबाजी की है, निश्चित रूप से यह उनमें से एक थी. केपटाउन में पहले टेस्ट में मिली पिच की तुलना में यह काफी कठिन थी. ’’

उन्होंने कहा, ‘‘पूर्ण रूप से हमने काफी अच्छी बल्लेबाजी की. बोर्ड पर बने रन काफी हैं और हम उन्हें आउट कर सकते हैं. यह काफी अलग थी और पिच शुरू में धीमी थी लेकिन इसमें काफी उछाल था. इसमें काफी ‘लेटरल मूवमेंट’ था और दरारों में काफी ‘डेविएशन’ था. ’’

साउथ अफ्रिका ने सलामी बल्लेबाज ऐडन मार्कराम का विकेट गंवा दिया. टीम ने दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट पर छह रन बनाए.

पुजारा ने 179 गेंद में 50 रन बनाए. उन्होंने कहा, ‘‘हमारे गेंदबाज गुडलेंथ गेंदबाजी करने के आदी हो गए हैं. मुझे पूरा भरोसा है कि वे कल अपना काम करेंगे. इस विकेट पर ज्यादा देर टिकना काफी मुश्किल है. ’’