SAvsIND: सबसे बड़े खतरे को रोकेगी कोहली की 'तेज हथियार'
तीन साल पहले गुलाबी जर्सी में एबी डीविलियर्स ने वनडे का सबसे तेज शतक लगाया था. एक बार फिर उसी गुलाबी जर्सी में और उसी जोहान्सबर्ग के मैदान पर डीविलियर्स उतरेंगे. लेकिन इस बार उनके सामने वो टीम और वो कप्तान है जो जीत का चौका लगा कर साउथ अफ्रीका में इतिहास रचने का माद्दा रखता है.
BY SACHIN KUMAR PANDEY
तीन साल पहले गुलाबी जर्सी में एबी डीविलियर्स ने वनडे का सबसे तेज शतक लगाया था. एक बार फिर उसी गुलाबी जर्सी में और उसी जोहान्सबर्ग के मैदान पर डीविलियर्स उतरेंगे. लेकिन इस बार उनके सामने वो टीम और वो कप्तान है जो जीत का चौका लगा कर साउथ अफ्रीका में इतिहास रचने का माद्दा रखता है.
आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका आज तक गुलाबी जर्सी में कोई वनडे मैच नहीं हारी. लेकिन सवाल ये है कि डीविलियर्स इस बार अपनी टीम को हार से कैसे बचाएंगे. हां ये बात जरूर है कि उनका रिकॉर्ड भारत के खिलाफ अच्छा रहा है.
टीम इंडिया के खिलाफ डीविलियर्स ने 29 वनडे मैच में 51 की शानदार के साथ 1295 रन बनाए हैं. जिसमें 6 शतक और 5 अर्द्धशतक शामिल हैं. टीम इंडिया के खिलाफ पिछले 3 मैच में उनके 2 शतक हैं.
डीविलियर्स भारत के खिलाफ इतने कामयाब इसलिए रहे हैं क्योंकि वो स्पिन को अच्छा खेलते हैं. रिवर्स स्वीप उनकी ताकत है. यकीनन, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के खिलाफ वो इसका इस्तेमाल भी करेंगे. लेकिन विराट के पास उन्हें रोकने का तरीका है.
कैसे करें काबू ?
डीविलियर्स को रोकने का काम भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह कर सकते हैं. टेस्ट सीरीज में बुमराह ने डीविलियर्स को तीन बार आउट किया. वहीं भुवनेश्वर कुमार पिछले तीन वनडे में 2 बार एबीडी को पवेलियन भेज चुके हैं.
डीविलियर्स ऑफ स्टंप से अंदर आती गेंद को नहीं खेल पाते और यही उनकी कमजोरी रही है. इस कमजोरी पर वार करना जरूरी है. ऊपर से किसी भी बल्लेबाज के लिए चोट के बाद तुरंत फॉर्म में लौटना आसान नहीं होता.