दो बड़े रिकॉर्ड के करीब धोनी- साउथ अफ्रीका के खिलाफ 1 फरवरी से शुरू हो रहे 6 मैचों की वनडे सीरीज के लिए जब टीम इंडिया मैदान पर उतरेगी तो सबकी नजरें भारत के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी पर होंगी. अपने बल्ले से कई बार टीम की नैया पार कराने वाले धोनी वनडे क्रिकेट में 10,000 रनों के करीब पहुंच गए हैं. धोनी 6 मैचों की इस सीरीज में 102 रन बनाते ही दस हजारी क्लब में शामिल हो जाएंगे. धोनी अगर इस आंकड़े को पार कर लेते हैं तो वो विश्व के 12वें और भारत के तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे. धोनी से पहले भारत के लिए सचिन तेंदुलकर(18,426),सौरव गांगुली(11,363) और राहुल द्रविड़(10,889 )ने ही वनडे क्रिकेट में 10,000 रन बनाए हैं.

धोनी का वनडे करियर -


धोनी ने अब तक खेले 312 वनडे मैचों की    268 पारी में    76 बार नाबाद रहते हुए कुल    9898 रन बनाए हैं. वनडे क्रिकेट में उनका सर्वोच्च स्कोर    183* रनों का है जबकि उनका औसत 51.55 का है. उन्होंने अपने करियर में अब तक 10 शतक और 67 अर्द्धशतक लगाए हैं. धोनी अगर सीरीज के तीन मैचों में जरूरी 102 रन बना लेते हैं तो वो सबसे तेज 10,000 रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज भी बन जाएंगे. सबसे तेज दस हजार बनाने का रिकॉर्ड सचिन(259 पारी) के नाम है. इसके बाद सौरव गांगुली(263 पारी) और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग(266) का नाम आता है.


10,000 क्लब में शामिल क्रिकेटर -


सचिन तेंदुलकर (18,426 रन)
कुमार संगाकारा (14,234 रन)
रिकी पोंटिंग (13,704 रन)
सनथ जयसूर्या (13,430 रन)
माहेला जयवर्धने (12,650 रन)
इंजमाम उल हक (11,739 रन)
जैक कैलिस (11,579 रन)
सौरव गांगुली (11,363 रन)
राहुल द्रविड़ (10,889 रन)
ब्रायन लारा (10,405 रन)
तिलकरत्ने दिलशान (10,290 रन)


कैच का तिहरा शतक


साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में बल्लेबाजी के बाद एक और रिकॉर्ड धोनी का इंतजार कर रहा है. विकेट के पीछे कई बार दर्शकों को रोमांचित करने वाले धोनी अगर 6 मैचों की सीरीज में 7 कैच लपक लेते हैं तो वो वनडे क्रिकेट में 300 कैच लेने वाले दुनिया के चौथे विकेटकीपर बन जाएंगे. वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक कैच लेने के मामले में सबसे आगे हैं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट जिन्होंने 417 कैच के साथ कुल 472 शिकार किए हैं. उनके बाद मार्क वाउचर(402 कैच ) और कुमार संगाकारा(383 कैच) का नाम आता है.