भारतीय स्पिन जोड़ी ने पोल खोल दी है- विश्व कप से पहले भारत के खिलाफ मिली हार ने साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों की पोल खोल दी है. तेज गेंदबाजों के लिए मददगार माने जाने वाले मैदानों पर भारत के कलाई के जादुगरों ने मोर्चा संभाला और पांच मुकाबले में 30 विकेट झटक कर भारत के पहली सीरीज जीत की कहानी लिखी. लेग स्पिनर युजवेन्द्र चहल (अब तक 14 विकेट) और चाइनामैन कुलदीप यादव (16 विकेट) ने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में ऐसा उलझाया कि टीम अभी तक उसे सुलझा नहीं पाई है.


भारत से पहली बार अपने घर में सीरीज हारने के बाद अब टीम के कोच ओटिस गिब्सन को विश्व कप की चिंता सताने लगी है. लेकिन इस बात से खुद का ढांढस बढ़ा रहे हैं कि इंग्लैंड में गेंद ज्यादा स्पिन नहीं करती. स्पिन के आगे बल्लेबाजों का हाल देख गिब्सन ने स्वीकार किया कि भारत के कलाई के स्पिनर चहल और कुलदीप ने वनडे सीरीज में उनकी टीम की पोल खोल दी लेकिन उन्हें लगता है कि वे इंग्लैंड में विश्व कप में इतने फायदेमंद हो सकते हैं.


उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि भारत के पास दो विश्व स्तरीय स्पिनर हैं और वे भले ही कहीं भी गेंद स्पिन करा सकते हों लेकिन हमारे पास इससे निपटने की कला सीखने के लिये पूरा साल बचा है. लेकिन मुझे नहीं लगता कि इंग्लैंड में गेंद इतनी स्पिन करेगी.’’


भारत से हार के बाद कोच गिब्सन निराश हैं और जानते हैं कि हार के लिए कोई बहाना उनके पास नहीं है.


पांचवें वनडे में कल मेजबानों पर 73 रन की जीत के साथ ही भारत ने साउथ अफ्रीकी सरजमीं पर पहली बार किसी सीरीज में जीत हासिल की. विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम ने छह मैचों की सीरीज में 4-1 से अजेय बढ़त बना ली है.


गिब्सन ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मैंने ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों से कहा था कि हम बहाने नहीं बनाएंगे लेकिन बेहतर करने की कोशिश करेंगे. भारत के खिलाफ मिली हार ने हमें आगे सोचने के लिये बाध्य कर दिया है.’’


उन्होंने कहा, ‘‘मैं जानता हूं कि हम विश्व कप पर ध्यान लगाए हुए हैं लेकिन मुझे नहीं लगता कि आज जो आपने टीम देखी, वह उस टूर्नामेंट में जाएगी.’’