भारत के खिलाफ जारी तीन मैचों की टी 20 सीरीज के बीच साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका लगा है. टीम के सबसे बड़े खिलाड़ी एबी डीविलियर्स चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं. उन्हें भारत के खिलाफ पांचवे मुकाबले से पहले बाएं घुटने में चोट लगी थी. लेकिन इसके बाद भी उन्होंने वो अंतिम दो मुकाबलों में खेलने के लिए उतरे.
पहले टी 20 से उनके बाहर रहने के बाद क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने साफ किया कि चोट से पूरी तरह उबरने के लिए उन्हें समय चाहिए. आगामी ऑस्ट्रेलिया सीरीज को देखते हुए उन्हें आराम दिया गया. टीम के मैनेजर मोहम्मद मोसाजी ने कहा,डीवीलियर्स भारत के खिलाफ पांचवें वनडे के दौरान चोटिल हो गए थे लेकिन छठे वनडे से पहले उन्होंने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया. लेकिन चोट मैच के दौरान बनी रही. इसलिए उन्हें भारत के खिलाफ टी 20 सीरीज से आराम दिया गया ताकि वो ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए तरोताजा रहें.
बोर्ड ने भारत के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए डीवीलियर्स की जगह किसी भी खिलाड़ी के नाम पर चर्चा नहीं की.
इससे पहले डीवीलियर्स उंगली में लगी चोट के कारण भारत के खिलाफ पहले तीन वनडे से भी बाहर रहे थे. साउथ अफ्रीका के लिए ये तीसरा बड़ा झटका है.इससे पहले कप्तान फाफ डूप्लेसी और विकेटबल्लेबाज क्विंटन डीकॉक पहले ही सबसे छोटे फॉर्मेट से बाहर हो चुके थे.
दोनों देशों के बीच दूसरा टी20 21 फरवरी को जबकि तीसरा और अंतिम टी 20 24 फरवरी को खेला जाएगा.
SAvsIND: मेजबान को लगा बड़ा झटका, डीविलियर्स T20 सीरीज से बाहर
ABP News Bureau
Updated at:
18 Feb 2018 03:21 PM (IST)
भारत के खिलाफ जारी तीन मैचों की टी 20 सीरीज के बीच साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका लगा है. टीम के सबसे बड़े खिलाड़ी एबी डीविलियर्स चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं. उन्हें भारत के खिलाफ पांचवे मुकाबले से पहले बाएं घुटने में चोट लगी थी. लेकिन इसके बाद भी उन्होंने वो अंतिम दो मुकाबलों में खेलने के लिए उतरे.
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -