साउथ अफ्रीका बनाम भारत टी 20 सीरीज- टेस्ट और वनडे सीरीज के बाद अब साउथ अफ्रीका और भारत की टीम तीन मैचों की टी 20 सीरीज में आमने सामने होगी. मेजबान साउथ अफ्रीका ने जहां तीन मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया तो वहीं पलटवार करते हुए भारत ने वनडे सीरीज में मेजाबन को 5-1 से पटखनी दी.


टी 20 सीरीज की शुरुआत 18 फरवरी से होगी. पहला मुकाबला जोहान्सबर्ग के वांडरर्स में खेला जाएगा तो 21 फरवरी को सीरीज का दूसरा मुकाबला सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा. सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला 24 फरवरी को न्यूलैंड्स के केपटाउन में होगा. जहां पहला मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 6 बजे शुरू होगा वहीं दूसरा और तीसरा टी 20 रात 9.30 बजे शुरू होगा.


रैना की होगी वापसी?


श्रीलंका के खिलाफ भारत की पिछली सीरीज की बात की जाए तो टीम में कई बदलाव हुए हैं. भारतीय टीम में एक साल बाद सुरेश रैना की वापसी हुई है. खुद कप्तान विराट कोहली शादी के कारण टीम से दूर थे उनके अलावा भुवनेश्वर कुमार को आराम दिया गया था. भारतीय दृष्टिकोण से रैना की वापसी सबसे अधिक महत्वपूर्ण पहलू है. उन्होंने 2015 के बाद वनडे मैच नहीं खेले हैं और वह आखिरी बार एक साल पहले इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में खेले थे. रैना ने तब तीन मैचों में एक अर्द्धशतक की मदद से 104 रन बनाए थे.


रैना को इसके बाद गुजरात लॉयन्स की तरफ से आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद टीम में नहीं चुना गया. बाद में पता चला कि वह अनिवार्य यो-यो टेस्ट पास नहीं कर पाए थे और इसलिए उनका चयन नहीं किया गया. उन्होंने पिछले साल दिसंबर में यह टेस्ट पास किया. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की तरफ से नौ मैचों में एक शतक और दो अर्द्धशतक की मदद से उन्होंने 314 रन बनाए.


रैना के प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने की पूरी संभावना है लेकिन उनके प्रदर्शन पर करीबी निगाह रहेगी क्योंकि भारत को मार्च में श्रीलंका में भी टी20 ट्राई सीरीज खेलनी है.


रैना यहां अच्छा प्रदर्शन करके अगले साल होने वाले विश्व कप के लिए वनडे टीम में वापसी का रास्ता भी साफ कर सकते हैं क्योंकि भारतीय टीम मैनेजमेंट अब भी एक ऑलराउंड विकल्प की तलाश में है जो मिडिल ऑर्डर में विशेषकर नंबर चार बल्लेबाज के रूप में फिट बैठ सके.


भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनादकट, शार्दुल ठाकुर.







 


आईपीएल के सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी पर होगी नजर


उनादकट अन्य खिलाड़ी हैं जिन पर नजर रहेगी. अक्तूबर में न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ सीरीज से लेकर अब तक भारत ने छह टी20 मैचों में से चार मैच में बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को रखा है. आशीष नेहरा के संन्यास लेने के बाद और भुवनेश्वर को श्रीलंका के खिलाफ आराम देने के बाद उनादकट को मौका मिला.


आईपीएल ऑक्शन में 11.5 करोड़ रूपये के साथ सबसे अधिक कीमत पर बिकने वाले भारतीय खिलाड़ी बने उनादकट इस फॉर्मेट में भारत के ट्रंप कार्ड हो सकते हैं.


उनादकट, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर तीनों चयन के लिए उपलब्ध हैं और ऐसे में भारत की पहली पसंद का तेज गेंदबाजी आक्रमण देखना दिलचस्प होगा. छठे वनडे में चार विकेट लेने वाले शार्दुल ठाकुर को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है.


पहली जीत से विश्व कप तक का गवाह है साउथ अफ्रीका


साउथ अफ्रीकी सरजमीं पर भारत की टी20 में अच्छी यादें जुड़ी हैं. उसने अपना पहला टी20 मैच में 2006 में इसी देश में खेला था जहां उसे जीत मिली थी. इसके एक साल बाद भारत ने साउथ अफ्रीका में ही महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में पहला टी20 विश्व कप जीता था.


भारत ने 2017 चैंपियन्स ट्रॉफी से लेकर अब तक दस टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिनमें से सात में उसने जीत दर्ज की जिससे साफ है कि इस फॉर्मेट में टीम अच्छी फॉर्म में चल रही है.


आसान नहीं होगा प्लेइंग इलेवन का चयन


इस टी20 सीरीज के लिए रैना, के एल राहुल और जयदेव उनादकट को टीम से जोड़ा गया है. इन तीनों ने शुक्रवार को सेंचुरियन में छठे वनडे से पहले नेट्स पर दो घंटे तक अभ्यास किया. वांडरर्स में भी आज ऑप्शनल प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया.


श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टी20 सीरीज में कोहली और भुवनेश्वर कुमार को आराम दिया गया था. उनकी अनुपस्थिति में श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज और वाशिंगटन सुंदर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका मिला. इन तीनों में से केवल अय्यर ही टीम में जगह बना सके. अब देखना होगा कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है या नहीं.


इस युवा बल्लेबाज ने जोहान्सबर्ग और पोर्ट एलिजाबेथ में दो वनडे खेले जिनमें उन्होंने 18 और 30 रन बनाए. अय्यर की जगह हालांकि रैना को प्लेइंग इलेवन में रखा जा सकता है जिन्हें इस फॉर्मेट में उपयोगी ऑलराउंडर माना जाता है.


हार्दिक पंड्या और कलाई के दोनों स्पिनरों का चयन तय दिखता है. जहां तक बल्लेबाजी लाइनअप की बात है तो शायद राहुल को अभी बाहर ही रहना पड़े. रोहित शर्मा और शिखर धवन पारी की शुरुआत करते दिख रहे हैं. मिडिल ऑर्डर में रैना के बाद महेन्द्र सिंह धोनी बल्लेबाजी का मोर्चा संभालेंगे.

साउथ अफ्रीका की टीम :- जेपी ड्यूमिनी (कप्तान), फरहान बेहार्डियन, जूनियर डाला, एबी डिविलियर्स, रीजा हेन्ड्रिक्स, क्रिस्टियन जोनेकर, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, क्रिस मॉरिस, डेन पीटरसन, आरोन फांगिसो, एंडेल फेलुकवायो, तबरेज शम्सी, जॉन-जॉन स्मिट्स.