साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट में टीम के बदलाव के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली दिग्गज खिलाड़ियों के निशाने पर हैं. हर कई उनके टीम चयन पर सवाल उठा रहा है. सुनील गावस्कर से लेकर वीवीएस लक्ष्मण तक हर कोई कोहली से टीम चयन को लेकर सवाल कर रहा है लेकिन टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग सभी दिग्गजों से एक कदम आगे बढ़ते दिखे.
ये भी पढ़ें - EXCLUSIVE: साउथ अफ्रीकी दिग्गज ने कहा- भुवी को बाहर करना शर्मनाक
भारतीय कप्तान के खिलाफ हमला बोलते हुए सहवाग ने कहा कि विराट कोहली अगर दूसरे टेस्ट में फेल रहते हैं तो उन्हें खुद को टीम से बाहर कर लेना चाहिए.
सहवाग ने इंडिया टीवी से कहा, ‘‘शिखर धवन को महज एक टेस्ट में फेल होने के बाद टीम से बाहर कर दिया गया तो वहीं भुवनेश्वर को बिना किसी कारण के बाहर कर दिया गया. विराट कोहली के फैसले को देखने के बाद यही कहा जा सकता है कि अगर वह सेंचुरियन में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं तो उन्हें खुद तीसरे टेस्ट से बाहर हो जाना चाहिए.’’
ये भी पढ़ें - भारत से लेकर साउथ अफ्रीका तक हो रही कोहली की आलोचना !
उन्होंने कहा, ‘‘भुवनेश्वर को बाहर करने का फैसला ठीक नहीं था. इशांत शर्मा को अपनी लंबाई से फायदा मिल सकता है, इससे विराट कोहली ने भुवनेश्वर कुमार के आत्मविश्वास को गिराया है.’’
सहवाग ने कहा, ‘‘वे किसी अन्य गेंदबाज के बदले इशांत को टीम में ले सकते थे. भुवनेश्वर ने केपटाउन में अच्छा प्रदर्शन किया था और इस तरह से उन्हें बाहर करना उचित नहीं है.’’
ये भी पढ़ें - क्या विराट को रहाणे पर नहीं रहा भरोसा ?