फाफ डु प्लेसिस और रीजा हेंड्रिक्स की रिकॉर्ड पार्टनरशिप के दम पर साउथ अफ्रीका ने पहले टी-20 मुकाबले में पाकिस्तान को 6 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने टी-20 मैचों में पाकिस्तान के विजय अभियान पर रोक लगा दी.


इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका छह विकेट पर 192 रनों को स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम नौ विकेट पर 186 रन ही बना पाई.


साउथ अफ्रीका के लिए डेविड मिलर ने सीधे थ्रो पर दो रन आउट किये और रिकॉर्ड चार कैच लपके. मिलर को इस बेहतरीन फील्डिंग के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.


डु प्लेसिस ने 45 गेंद में 78 रन बनाये और हेंड्रिक्स के साथ दूसरे विकेट के लिये 74 गेंद में 131 रन की साझेदारी की. हेंड्रिक्स ने 41 गेंद में 74 रन बनाये. साउथ अफ्रीका ने पारी की आखिरी 28 गेंद में 35 रन के भीतर पांच विकेट गंवा दिये.


लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरूआत खराब रही और फखर जमां पहले ही ओवर में आउट हो गए. बाबर आजम (38) और हुसैन तलत (40) ने दूसरे विकेट के लिये 61 गेंद में 81 रन की साझेदारी की. तहत को शम्सी ने पवेलियन भेजा जबकि अगले ओवर में मिलर ने बाबर को रन आउट किया.


शोएब मलिक ने 31 गेंद में 49 रन बनाये लेकिन आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर आउट हो गए.