SA vs WI: गेंदबाज मस्त तो बल्लेबाज पस्त, एक ही दिन में गिर गए 17 विकेट; शमार जोसेफ की आग उगलती गेंदें
SA vs WI: दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में पहले ही दिन कमाल हो गया है. मुकाबले के पहले ही दिन 17 विकेट गिरे हैं.
![SA vs WI: गेंदबाज मस्त तो बल्लेबाज पस्त, एक ही दिन में गिर गए 17 विकेट; शमार जोसेफ की आग उगलती गेंदें south africa vs west indies 2nd test day 1 shamar joseph fifer 17 wickets fell on day 1 sa vs wi 2nd test SA vs WI: गेंदबाज मस्त तो बल्लेबाज पस्त, एक ही दिन में गिर गए 17 विकेट; शमार जोसेफ की आग उगलती गेंदें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/16/5b1789a1715458bc4b2685cfd66462931723787602022975_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
South Africa vs West Indies 17 Wickets: दक्षिण अफ्रीकी टीम इन दिनों वेस्टइंडीज के दौरे पर है. दोनों टीमों का पहला मैच ड्रॉ रहा था, लेकिन दूसरे मैच के पहले ही दिन कमाल हो गया है. मेहमान टीम की पहली पारी महज 160 रन पर सिमट गई है, वहीं वेस्टइंडीज की टीम जब बल्लेबाजी करने उतरी तो उसकी भी हालत कुछ खास अच्छी नहीं रही. दूसरे टेस्ट में पहले दिन का खेम समाप्त होने तक कुल 17 विकेट गिरे चुके हैं.
एक ही दिन में गिरे 17 विकेट
वेस्टइंडीज की ओर से शमार जोसेफ और जेडन सील्स ने कहर बरपाया. दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका के लिए वियान मुल्डर ने मेजबान टीम की नाक में दम किया हुआ है. अफ्रीका की पहली पारी केवल 160 रन पर खत्म हो गई है, वहीं पहले दिन का खेल समाप्त होने तक वेस्टइंडीज ने 97 रन पर 7 विकेट गंवा दिए हैं. इस तरह एक ही दिन में 17 विकेट गिर जाने से यह मुकाबला दूसरे या तीसरे दिन ही समाप्त होने की कगार पर आ पहुंचा है.
एक ही दिन में सबसे ज्यादा विकेट गिरने का रिकॉर्ड
टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो एक ही दिन में सबसे ज्यादा विकेट गिरने का रिकॉर्ड साल 1888 में बना था. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए उस मैच के दूसरे दिन कुल 27 विकेट गिरे थे. उस भिड़ंत में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 116 रन, वहीं जवाब में इंग्लैंड टीम 53 रन पर सिमट गई थी. दूसरी पारी में कंगारू टीम महज 60 रन बना पाई. ऐसे में लक्ष्य का पीछा करने आई इंग्लैंड की टीम 62 रन पर ढेर हो गई थी, जिससे उसे 61 रन की हार झेलनी पड़ी.
मैच में क्या-क्या हुआ
दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था, लेकिन शमार जोसेफ और जेडन सील्स विपक्षी टीम पर पर कहर बनकर टूट पड़े. एक तरफ जोसेफ ने 5 विकेट झटके, वहीं सील्स ने तीन विकेट लेकर अफ्रीकी बैटिंग की कमर तोड़ कर रख दी. अफ्रीकी टीम 54 ओवर खेलकर केवल 160 रन ही बना पाई. दरअसल अफ्रीका 100 रन के नीचे ही ऑलआउट होने वाली थी, लेकिन डेन पीट की 38 रन और नांद्रे बर्गर की 23 रन की पारी की बदौलत स्कोरबोर्ड पर 160 रन लगाने में सफल रही.
वेस्टइंडीज, अफ्रीका को छोटे स्कोर पट समेट कर खुश थी, लेकिन जब बल्लेबाजी करने की बारी आई तो 47 रन तक आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक वेस्टइंडीज ने 7 विकेट खो कर 97 रन बना लिए हैं. अब तक मेहमान टीम के लिए वियान मुल्डर चार और नांद्रे बर्गर 2 विकेट ले चुके हैं. एक विकेट केशव महाराज ने भी लिया है.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)