SA vs WI: साउथ अफ्रीका ने किया टी20 का सर्वाधिक रन चेज, 259 रन बनाकर वेस्टइंडीज से छीना मैच
T20 Stats: साउथ अफ्रीका को मैच जीतने के लिए 259 रनों का लक्ष्य मिला था. साउथ अफ्रीकी टीम ने 18.5 ओवर में 4 विकेट 259 रन बनाकर इंटरनेशनल टी20 इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज किया.
Highest Successful Chase: साउथ अफ्रीका ने सीरीज के दूसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज को हरा दिया है. दरअसल, साउथ अफ्रीका को मैच जीतने के लिए 259 रनों का लक्ष्य मिला था. साउथ अफ्रीकी टीम ने 18.5 ओवर में 4 विकेट 259 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. यह इंटरनेशनल टी20 इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज है. इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 20 ओवर में 5 विकेट पर 258 रन बनाए. इस तरह साउथ अफ्रीका को मैच जीतने के लिए 260 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन साउथ अफ्रीकी टीम ने रिकार्ड रन चेज कर लिया.
क्विंटन डीकॉक के ताबड़तोड़ शतक से साउथ अफ्रीका ने किया रिकार्ड रन चेज
साउथ अफ्रीका के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक ने शानदार शतकीय पारी खेली. क्विंटन डीकॉक ने 44 गेंदों पर 100 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 8 छक्के जड़े. इसके अलावा रेजा हेनरिक्स ने महज 28 गेंदों पर 68 रन बना डाले. उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 2 छक्के जड़े. वहीं, साउथ अफ्रीका के कप्तान एडन मारक्रम 21 गेंदों पर 38 रन बनाकर नाबाद लौटे. साउथ अफ्रीकी कप्तान ने अपनी पारी में 4 चौके और 1 छक्के लगाए. जबकि रिली रूसो ने 4 गेंदों पर 16 रनों का योगदान दिया. हेनरिक क्लासेन 7 गेंदों पर 16 रन बनाकर नाबाद पवैलियन लौटे.
वेस्टइंडीज के लिए जॉनसन चार्ल्स ने बनाया शतक
वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 258 रन बनाए थे. वेस्टइंडीज के लिए जॉनसन चार्ल्स ने शानदार शतक बनाया. जॉनसन चॉर्ल्स ने 46 गेंदों पर 118 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 11 छक्के जड़े. जबकि काइली मेयर्स ने 27 गेंदों पर 51 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 4 छक्के जड़े. वहीं, रोमरिय शेफर्ड ने 18 गेंदों पर नाबाद 41 रन बनाए. साउथ अफ्रीका के लिए वेन पर्नेल ने 2 विकेट झटके. इस गेंदबाज ने 4 ओवर में 43 रन देकर 2 विकेट झटके. जबकि मार्को यॉन्सेन ने 4 ओवर में 52 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें-
IPL 2023 में चोट के चलते बाहर हुए ये खिलाड़ी तो कई पर लटकी तलवार, यहां देखें पूरी लिस्ट