नई दिल्ली/जोहानिसबर्ग: 6 मैचों की वनडे सीरीज़ के चौथे मुकाबले को जीतकर दक्षिण अफ्रीकी टीम ने सीरीज़ में वापसी कर ली है. भले ही दक्षिण अफ्रीकी टीम ने ये मुकाबला जीत लिया हो लेकिन टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने इस मैच में मौजूद हज़ारों फैंस का दिल जीत लिया.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम ने रोहित शर्मा का विकेट गंवा दिया. इसके बाद कप्तान कोहली मैदान पर आए शिखर धवन के साथ अहम शतकीय साझेदारी कर डाली. इसी दौरान 22वें ओवर में जब मोर्ने मोर्कल गेंदबाज़ी करने आए तो वो एक कैच लपकने की कोशिश में गिर पड़े. इसके बाद कप्तान विराट कोहली मोर्कल के पास आए और उन्होंने शाबादी देते हुए उनसे उनका हाल जाना.
मोर्कल ने 22वें ओवर में गेंद फेंकी और वो गेंद विराट के बल्ले पर सही तरीके से नहीं आई और हवा में चली गई। विराट के इस शॉट को मोर्ने मोर्केल ने कैच करना का शानदार प्रयास किया. लेकिन पूरी कोशिश के बावजूद ये तेज गेंदबाज़ गेंद लपकने से पहले नीचे गिर गए. गिरने के साथ ही मोर्कल को कमर में चोट लगी और वो अपनी कमर को पकड़कर खड़े हो गए. जब वह उठने लगे इतने में विराट कोहली भी वहां पहुंच गए। विराट कोहली मोर्केल के पास आए और उन्होंने मोर्केल की पीठ थपथपाते हुए उनका हालचाल पूछा।
कोहली की इस शानदार पहल के बाद मैदान पर मौजूद सभी दर्शकों ने शोर मचाकर विराट का अभिवादन किया.
भारतीय टीम ने बीते दिन धवन, विराट और धोनी की पारियों की मदद से 289 रन बनाए थे, जिसे दक्षिण अफ्रीकी टीम ने दकवर्थ लुइस नियम के तहत 5 विकेट बाकी रहते आसानी से हासिल कर लिया.
देखें वीडियो: