SA vs WI: साउथ अफ्रीका ने तीसरा वनडे जीत सीरीज को बराबरी पर किया समाप्त, हेनरिक क्लासें ने खेली मैच विनिंग शतकीय पारी
South Africa vs West Indies: साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले को 4 विकेट से अपने नाम करने के साथ सीरीज को 1-1 की बराबरी के साथ समाप्त किया.
![SA vs WI: साउथ अफ्रीका ने तीसरा वनडे जीत सीरीज को बराबरी पर किया समाप्त, हेनरिक क्लासें ने खेली मैच विनिंग शतकीय पारी South Africa win the third and final ODI by 4 wickets to level the series against west indies SA vs WI: साउथ अफ्रीका ने तीसरा वनडे जीत सीरीज को बराबरी पर किया समाप्त, हेनरिक क्लासें ने खेली मैच विनिंग शतकीय पारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/21/038f36ad056e320856545b1e5d5963301679410986956582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
South Africa vs West Indies, 3rd ODI: साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच में खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले को मेजबान अफ्रीका टीम ने 4 विकेट से अपने नाम करने के साथ सीरीज को 1-1 से बराबरी पर खत्म करने में कामयाबी हासिल की. इस सीरीज का पहला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था जबकि दूसरे मैच को वेस्टइंडीज की टीम ने 48 रनों से अपने नाम किया था. तीसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका की तरफ से हेनरिक क्लासें ने 61 गेंदों में 119 रनों की मैच विनिंग पारी खेली.
261 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही जिसमें टीम ने अपने शुरुआती 2 विकेट 36 के स्कोर तक गंवा दिए थे. इसके बाद कप्तान एडिन मार्करम ने टोनी डे जॉर्जी के साथ मिलकर पहले 10 ओवरों में टीम का स्कोर 68 रनों तक पहुंचा दिया. अफ्रीका टीम को 73 के स्कोर पर कप्तान मार्करम के रूप में तीसरा बड़ा झटका लगा.
इसके बाद 87 के स्कोर पर टीम को चौथा झटका लगा. यहां से हेनरिक क्लासें ने एक छोर से टीम की पारी को संभालते हुए पहले डेविड मिलर के साथ मिलकर 55 और इसके बाद मार्को यान्सिन के साथ मिलकर 103 रनों की मैच विनिंग साझेदारी करने के साथ टीम की जीत को पूरी तरह से सुनिश्चित करने का काम किया. साउथ अफ्रीका की टीम ने इस लक्ष्य को सिर्फ 29.3 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.
साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की दिखाया शानदार प्रदर्शन
इस मैच में साउथ अफ्रीकी कप्तान एडिन मार्करम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद वेस्टइंडीज टीम को 39 के स्कोर पर जहां पहला झटका लगा, जिसके बाद ब्रैंडन किंग और शामराह ब्रुक्स के बीच में दूसरे विकेट के लिए 50 से अधिक रनों की साझेदारी देखने को मिली. दोनों ने मिलकर स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया. शामराह जहां 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे वहीं ब्रैंडन के बल्ले से 72 गेंदों में 72 रनों की शानदार पारी देखने को मिली.
विंडीज टीम इसके बाद लगातार अंतराल में विकेट गंवाती रही और 187 के स्कोर तक टीम 6 विकेट गंवा चुकी थीं. निकोलस पूरन ने 39 जबकि जेसन होल्डर ने 36 रनों की पारी खेली जिससे वेस्टइंडीज की टीम 250 से अधिक का स्कोर बनाने में सफल रही. विंडीज टीम की पारी 48.2 ओवरों में 260 रन बनाकर सिमट गई. अफ्रीका की तरफ से मार्को यान्सिन, फार्चुन, गेराल्ड कोएट्जे ने 2-2 विकेट अपने नाम किए वहीं लुंगी एनगिडी, वेन पर्नेल और कप्तान मार्करम ने भी 1-1 विकेट अपने नाम किया.
यह भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)