कोरोना वायरस की मार एक और क्रिकेट सीरीज पर गिर गई है. कोरोना के कारण दक्षिण अफ्रीका महिला टीम और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली वनडे सीरीज को टाल दिया गया है. दक्षिण अफ्रीका की टीम वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज दौरे पर जाने वाली थी. वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका की बीच वनडे सीरीज इस महीने के आखिरी में खेली जानी थी.


दौरे की शुरूआत इस महीने के आखिर से जमैका और त्रिनिदाद में होनी थी. इसके अलावा क्रिकेट वेस्टइंडीज और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका जून में पुरुष-ए टीम के बीच होने वाली सीरीज को भी स्थगित करने पर सहमत हो गए हैं.


दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम को वेस्टइंडीज दौरे पर पांच मैचों की वनडे सीरीज खेलनी थी. यह सीरीज जुलाई में होने वाली विश्व कप क्वालीफायर से पहले होनी थी, लेकिन आईसीसी ने कोरोनावायरस के कारण विश्व कप क्वालीफायर को भी मंगलवार को स्थगित करने का फैसला किया था.


सीडब्ल्यूआई के सीईओ जॉनी ग्रेव ने कहा, " सीडब्ल्यूआई और सीएसए के लिए इस समय खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है. मौजूदा कोविड-19 के कारण यात्रा प्रतिबंधों के चलते दोनों टीमों का दौरा असंभव है. सीएसए के साथ इस साल पुरुष टीम के दौरे को लेकर चर्चा जारी है.''


13 मार्च को खेला गया था आखिरी मैच


कोरोना वायरस की वजह से 13 मार्च के बाद से किसी इंटरनेशनल क्रिकेट मैच का आयोजन नहीं हुआ है. 13 मार्च को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच मैदान पर बिना दर्शकों के वनडे मैच खेला गया था. इस मैच के बाद से अब तक सभी क्रिकेट सीरीज को रद्द किया गया है. हालांकि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जल्द ही क्रिकेट सीरीज खेलने को लेकर किसी नतीजे पर पहुंच सकते हैं.


शिखर धवन ने बताया, इस वजह से पहली गेंद का सामना नहीं करते 'गब्बर'