South Africa Women Team Welcome After Loosing: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब न्यूजीलैंड ने अपने नाम किया. टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में कीवी टीम ने दक्षिण अफ्रीका को शिकस्त दी थी. यह अफ्रीका की 2024 में टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में दूसरी हार थी. इससे कुछ महीने पहले ही दक्षिण अफ्रीका की पुरुष टीम ने भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल गंवाया था. अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हारकर स्वदेश लौटी अफ्रीका की महिला टीम का जोरदार स्वागत किया जा रहा है. 


वायरल वीडियो एयरपोर्ट का है, जहां पर फैंस पहले ही टीम की स्वागत के लिए खड़े हुए थे. जैसे दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम आती है, वैसे ही वहां मौजूदा लोग तालियां बाजकर शानदार तरीका से टीम का स्वागत करते हैं. स्वागत इस तरह से किया जाता है जैसे मानिए टीम टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतकर अपने घर लौटी हो. टीम की खिलाड़ियों को सम्मान में गुलदस्ता दिया जाता है. फिर वहां मौजूद फैंस टीम की खिलाड़ियों के साथ सेल्फी लेते हैं. यह वीडियो वाकई देखने लायक था. 






महिला टी20 वर्ल्ड कप में ऐसा रहा दक्षिण अफ्रीका का सफर


दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप-बी में मौजूद थी. टीम ने ग्रुप स्टेज के चार में से तीन मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में जगह हासिल की थी. तीन मैचों में अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 10 विकेट से, स्कॉटलैंड को 80 रनों से और बांग्लादेश 7 विकेट से हराया था. वहीं टीम ने ग्रुप स्टेज में इंग्लैंड के खिलाफ 7 विकेट से हार झेली थी. 


सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में बनाई थी जगह 


सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर फाइनल में जगह पक्की की थी. ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हराने के बाद लगने लगा था कि अब अफ्रीका की टीम फाइनल में आसानी से जीत हासिल कर लेगी. हालांकि टीम को फाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों हार का शिकार होना पड़ा था. 


 


ये भी पढ़ें...


वनडे में दिखा टी20 का कमाल, वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को तीसरे मुकाबले में दी शिकस्त; ऐसे हुआ धमाल