T20 World Cup 2024: अफ्रीका का लकी चार्म, 10 साल पहले जिताया था वर्ल्ड कप; इतिहास दोहराने को बेताब Aiden Markram
T20 World Cup 2024: दक्षिण अफ्रीका की सीनियर टीम पहली बार किसी वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है. मगर टीम का मौजूदा कप्तान अफ्रीका को पहले भी विश्व विजेता बना चुका है.
T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज और यूएसए में हुआ टी20 विश्व कप 2024 कई कारणों से खास बना है. खासतौर पर दक्षिण अफ्रीका ने इस बार सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी हैं, जो विश्व कप के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी है. यह पहली बार है जब अफ्रीकी टीम किसी विश्व कप के फाइनल में पहुंची है. टीम के इस प्रदर्शन का काफी श्रेय कप्तान एडन मार्करम (Aiden Markram) को भी जाता है. मार्करम को दक्षिण अफ्रीकी टीम का लकी चार्म भी कहा जा सकता है क्योंकि बहुत कम लोग यह जानते होंगे कि वो अपनी कप्तानी में पहले भी अफ्रीका को विश्व विजेता बना चुके हैं.
कप्तान रहते जीता अंडर-19 विश्व कप
वे बातें 10 साल पुरानी हो चुकी हैं जब 2014 अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका ने लाजवाब प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी जीतने तक का सफर तय किया था. 2014 का विश्व कप राउंड-रॉबिन और नॉकआउट फॉर्मेट से करवाया गया था. अफ्रीका पहले उस टूर्नामेंट में ग्रुप स्टेज में अजेय रही और उसके बाद क्वार्टरफाइनल और सेमीफाइनल से होते हुए खिताबी भिड़ंत में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया था. बता दें कि उस विश्व कप में कप्तान एडन मार्करम, दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. उन्होंने टूर्नामेंट में 6 मैच खेलते हुए 123.33 की शानदार औसत से 370 रन बनाए थे.
टी20 विश्व कप 2024 में भी चमक रही किस्मत
टी20 विश्व कप 2024 में भी दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडन मार्करम ही हैं. उनकी कप्तानी में अफ्रीका एक बार फिर परचम लहराने निकल पड़ी है. उनकी कप्तानी में टीम ने अब तक खेले अपने सभी 8 मैच जीते हैं. दक्षिण अफ्रीका ने पहले ग्रुप स्टेज में अपने चारों मैच जीते, फिर सुपर-8 स्टेज में तीनों टीमों को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश पाया. वहीं अब उनकी टीम सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को 9 विकेट से रौंदने के बाद फाइनल में जा पहुंची है.
यह भी पढ़ें:
WATCH: रोहित शर्मा ने बिना कुछ कहे उतार दी ऑस्ट्रेलिया की इज्जत! देखें वायरल वीडियो