Van der Dussen: साउथ अफ्रीका ने पहली टी20 में भारत को 7 विकेट से हरा दिया. इस मैच में साउथ अफ्रीका के मिडिल ऑर्डर बैट्समैन रासी वैन डर डुसेन ने नाबाद 75 रनों की पारी खेली. रासी वैन डर डुसेन ने अपनी इस शानदार पारी का श्रेय IPL को दिया. उन्होंने कहा कि मुझे IPL में खेलने के अनुभव का फायदा मिला. डुसेन जब बल्लेबाजी करने आए उस वक्त साउथ अफ्रीका 81 रनों पर 3 विकेट खोने के बाद संघर्ष कर रही थी. लेकिन डुसेन और मिलर 131 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी.
'IPL में वक्त बिताने के कारण हालात से वाकिफ था'
रासी वैन डर डुसेन ने कहा कि मैंने IPL के बहुत सारे मैच देखे हैं, हालांकि बहुत ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि मुझे इस बात अंदाजा था कि भारतीय बॉलर क्या करेंगे. इसके अलावा हालात से भी वाकिफ था. मैंने यहां दो महीने गर्मियों में बिताए, इसके बाद हालात को बेहतर समझने लगा. उन्होंने आगे कहा कि इस साल IPL में साउथ अफ्रीका के काफी खिलाड़ी थे. इस वजह से हमारे खिलाड़ियों को पहले मैच में हालात के मुताबिक तेजी से खुद को ढालने और अच्छा करने में मदद मिली.
IPL 2022 में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे डुसेन
रासी वैन डर डुसेन ने इस मैच में 46 बॉल पर नाबाद 75 रनों की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 5 छक्के लगाए. गौरतलब है कि रासी वैन डर डुसेन IPL 2022 में राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा थे. हालांकि, उन्हें बहुत ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिला. लेकिन राजस्थान रॉयल्स टीम के साथ तकरीबन 2 महीने बिताने के बाद इस खिलाड़ी को हालात से वाकिफ होने का मौका मिला.
ये भी पढ़ें-